वित्त वर्ष 2024 में लग्जरी कार बिक्री 45,000 के पार, जानिए किस कंपनी ने कितनी बेची
लग्जरी कारों की बिक्री ने पिछले वित्त वर्ष 2024 में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। प्रमुख 7 लग्जरी कार निर्माताओं ने इस दौरान 45,311 गाड़ियां बेची हैं। यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2023 की तुलना में सालाना आधार पर 20.5 प्रतिशत अधिक है। कुल बिक्री में सालाना 34 प्रतिशत की बढ़त के साथ लग्जरी SUVs की हिस्सेदारी 27,489 की रही है, जबकि लग्जरी सेडान की बिक्री 6.5 प्रतिशत के इजाफे के साथ 17,569 पर पहुंच गई है।
लग्जरी कार बिक्री में मर्सिडीज-बेंज का दबदबा
जाटो डायनेमिक्स इंडिया के अनुसार, लग्जरी कार सेगमेंट में मर्सिडीज-बेंज का दबदबा रहा है, जिसने पिछले वित्त वर्ष में 17,013 गाड़ियां बेची हैं, जो वित्त वर्ष 2023 में 16,497 रही थी। इस दौरान मर्सिडीज-बेंज E-क्लास LWB (3,561) कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है। इसी प्रकार BMW 14,479 बिक्री के साथ सूची में दूसरे पायदान पर है। इसकी तुलना में वित्त वर्ष 2023 में 11,255 गाड़ियां बिकी थीं और 3-सीरीज (2,652) इसकी सबसे अधिक बिकने वाली सेडान है।
Q3 रही है ऑडी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल
ऑडी वित्त वर्ष 2024 में 7,027 गाड़ियां बेचकर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है, जिसकी वित्त वर्ष 2023 में बिक्री 5,277 रही थी। ऑडी Q3 (1,965) कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला माॅडल रहा है। इसी के साथ लैंड रोवर 3,061 लग्जरी कार बेचकर चाैथे स्थान पर पहुंच गई है। डिफेंडर (1,314) इसका सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है। इसी प्रकार वोल्वो (2,522), मिनी (937) और जगुआर (272) क्रमश: 5वें, छठे और 7वें स्थान पर रही हैं।