मर्सिडीज-बेंज के 2 नए मॉडल कल भारत में देंगे दस्तक, जानिए क्या मिलेगा इनमें खास
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज कल (8 अगस्त) को भारत में 2 नए मॉडल लॉन्च करने की तैयार कर रही है। इनमें मर्सिडीज-AMG GLC 43 कूपे 4मैटिक और CLE कैब्रियोलेट गाड़ियां शामिल हैं। इन्हें कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से भारत लाया जाएगा। E 53 कैब्रियोलेट और SL 55 रोडस्टर के बाद नई CLE भारत में मर्सिडीज की तीसरी कंवर्टिबल होगी। आइये जानते हैं मर्सिडीज-बेंज की इन लग्जरी कारों में क्या कुछ मिलेगा।
स्टाइलिश होगा AMG GLC 43 कूपे का लुक
AMG GLC 43 कूपे नई जनरेशन की GLC पर आधारित है, जो पिछले साल भारत में पेश हुई थी। इसे स्टाइलिश लुक के लिए पीछे की ओर झुकी हुई छत, स्पोर्टी फ्रंट-रियर बंपर, 21-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। साथ ही लेटेस्ट कार में 11.9-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के साथ नया डैशबोर्ड लेआउट दिया जाएगा। इसके अलावा इंटीरियर में AMG ट्रीटमेंट के साथ स्पोर्ट्स सीट्स, लाल एक्सेंट, ड्राइव मोड के लिए समर्पित डायल के साथ AMG स्टीयरिंग व्हील मिलेगा।
CLE कैब्रियोलेट का ऐसा होगा इंटीरियर
मर्सिडीज CLE कैब्रियोलेट के डिजाइन की बात करें तो यह C-क्लास पर आधारित है, जिसमें 2-दरवाजे और सॉफ्ट-टॉप मैकेनिज्म मिलता है। इसमें शार्क नोज इफेक्ट के साथ एक बड़ी ग्रिल, लंबा बोनट और ऑटोमैटिक मल्टी-लेयर फैब्रिक हुड मिलता है, जो पीछे की तरफ बूट में बड़े मुड़ जाता है। लग्जरी कार के केबिन में 4 लोगों के बैठने की जगह है। इसका इंटीरियर C-क्लास के समान ही है, जिसमें 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और 11.9-इंच का पोर्ट्रेट-स्टाइल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलेगा।
ऐसे होंगे गाड़ियों के पावरट्रेन विकल्प
AMG GLC 43 कूपे में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 421bhp की पावर और 500Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। दूसरी तरफ CLE कैब्रियोलेट में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो CLE 200 में 201bhp, CLE 300 4मैटिक में 254bhp और CLE कैब्रियोलेट AMG में 443bhp की पावर देता है। दोनों लेटेस्ट कार की कीमत 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रखी जा सकती है।