मर्सिडीज-बेंज की प्रोजेक्ट मेबैक कॉन्सेप्ट कार हुई प्रदर्शित, जानिए क्या है इसमें खास
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने मुंबई के नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) में प्रोजेक्ट मेबैक कॉन्सेप्ट कार को प्रदर्शित किया है।
यह कॉन्सेप्ट भविष्य में आने वाली कंपनी की लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की एक झलक पेश करता है।
प्रोजेक्ट मेबैक एक 6-मीटर लंबी लग्जरी इलेक्ट्रिक ऑफ-रोडर है, जिसे पहली बार दिसंबर, 2021 को मियामी आर्ट वीक के दौरान प्रदर्शित किया गया था।
यह भविष्य के आकर्षक डिजाइन और ऑफ-रोड क्षमता के मिश्रण पर केंद्रित है।
लुक
ऐसा है प्रोजेक्ट मेबैक का लुक
प्रोजेक्ट मेबैक 2-सीटर कॉन्सेप्ट में ब्लैक-आउट फेसिया, इंटीग्रेटेड स्प्लिट DRLs के साथ गोलाकार LED हेडलाइट्स और क्रोम ग्रिल मिलती है।
साथ ही मजबूत स्किड प्लेट, रोल-ओवर सुरक्षा और बड़े ऑफ-रोड टायर इसकी ऑफ-रोड क्षमता को प्रदर्शित करते हैं।
लग्जरी कार के इंटीरियर को पॉलिश एल्यूमीनियम और अल्ट्रा-सॉफ्ट लेदर से सजाया है।
सीट्स को सूटकेस-स्टाइल में हटाया जा सकता है और इन्हें एक फ्लैटबेड में भी परिवर्तित किया जा सकता है। डैशबोर्ड पर एक कंपास और बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया है।
इंटीरियर
स्टीयरिंग में दी गई है स्क्रीन
प्रोजेक्ट मेबैक में एक बॉक्सी आकार का स्टीयरिंग व्हील है, जो एक छाेटे आकार की स्क्रीन से लैस है। सौर सेल पारदर्शी बोनट के नीचे छिपे हुए हैं, जो कार की इलेक्ट्रिक रेंज को बढ़ाते हैं।
यह खुलासा नहीं किया गया है कि प्रोजेक्ट मेबैक कॉन्सेप्ट कार प्रोडक्शन में कब आएगी।
इससे पहले, मर्सिडीज-बेंज ने भारत में कई कॉन्सेप्ट कारों का प्रदर्शन किया। इनमें विजन मेबैक 6, AMG GT और इलेक्ट्रिक G-क्लास शामिल हैं।