टाटा पंच काजीरंगा या निसान मैग्नाइट कुरो, जानिए कौन-सी स्पेशल एडिशन गाड़ी है बेहतर
क्या है खबर?
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी निसान ने भारतीय बाजार में निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस गाड़ी के लुक को अपडेट किया है।
कंपनी ने इस गाड़ी को नए ब्लैक आउट पेंट में उतारा है। देश में इसे टाटा पंच काजीरंगा के प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जा रहा है।
अगर आप भी इनमें से किसी एक गाड़ी को खरीदने की योजना बना रहे तो कार की तुलना से समझिये कौन-सी गाड़ी बेहतर है।
लुक
कैसी दिखती हैं दोनों कॉम्पैक्ट गाड़ियां?
निसान मैग्नाइट कुरो XV ट्रिम पर आधारित है। इसे ब्लैक पेंट स्कीम मिला है। गाड़ी के ग्रिल, स्किड प्लेट, बंपर, दरवाजे के हैंडल और छत की रेलिंग को काले रंग से रंगा गया है। इसके किनारों पर रूफ रेल्स और 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स हैं।
टाटा पंच काजीरंगा की बात करें तो इसमें ग्रासलैंड बेज पेंट जॉब, दोनों फ्रंट फेंडर पर ब्लैक-आउट राइनो लोगो और ब्लैक-आउट ORVM s दिए गए हैं। इसमें अलॉय व्हील्स, हैंडल और स्टेप-अप रूफ भी है।
इंजन
इंजन के मामले में दोनों गाड़ियां कैसी?
निसान मैग्नाइट कुरो 2 पेट्रोल इंजन के विकल्प में आती है। इसमें पहला 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 100PS की पावर और 160Nm का पीक टॉर्क और जनरेट करता है।
टाटा पंच काजीरंगा एडिशन 1.2 लीटर एस्पिरेटेड, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होती है, जो 85bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और AMT यूनिट से भी जोड़ा गया है।
फीचर्स
दोनों गाड़ियों के केबिन में हैं ये फीचर्स
टाटा पंच काजीरंगा एडिशन में डैशबोर्ड के लिए हल्की पीली मिट्टी रंग की थीम दी गई है, जबकि निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन में 5-सीटर पियानो-ब्लैक केबिन दिया गया है।
फीचर्स की बात करें तो इन दोनों गाड़ियों में वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, की-लेस एंट्री और स्टार्ट/स्टॉप तकनीक, रियर AC वेंट, आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इनमें 6 एयरबैग, ABS और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स हैं।
कीमत
कौन-सी गाड़ी है बेहतर?
भारतीय बाजार में नई निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन को 8.27 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है, वहीं टाटा पंच काजीरंगा को 8.64 लाख रुपये सभी कीमतें एक्स-शोरुम है।
भले ही मैग्नाइट कुरो एडिशन की कीमत थोड़ी कम है, लेकिन अधिक सेफ्टी फीचर्स और आरामदायक केबिन के कारण हमारा वोट टाटा पंच काजीरंगा को जाता है। पंच गाड़ी को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है और यह गाड़ी आपके लिए बेहतर विकल्प है।