BMW ने M4 फेसलिफ्ट का किया खुलासा, जानिए क्या किया है बदलाव
लग्जरी कार निर्माता BMW ने अपनी M4 कॉम्पिटिशन फेसलिफ्ट का खुलासा किया है। इसमें मौजूदा मॉडल की तुलना में कई बदलाव किए गए हैं। प्रतिद्वंद्वी स्पोर्ट्स कार से बराबरी करने के लिए इसके इंजन के आउटपुट को बढ़ाने के साथ कई सुविधाएं जोड़ी गई हैं। नई 4-सीरीज और M4 के दोनों छोर पर नई लाइट्स पिछले मॉडल्स से अलग हैं। इसमें BMW M4 CSL के समान ग्लासफाइबर बंडल तकनीक भी दी गई है।
गाड़ी के इंटीरियर में मिलेंगे ये बदलाव
BMW M4 फेसलिफ्ट में 14.9-इंच और 12.3-इंच वाली ड्यूल स्क्रीन इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन डिस्प्ले को बरकरार रखा गया है। हालांकि, सॉफ्टवेयर को 8.0 से 8.5 में अपडेट किया गया है, जिसमें क्लाइमेट फंक्शन के लिए एडवांस वायस कंट्रोल की सुविधा मिलेगी। लेटेस्ट कार में एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम को सेंटर एयर वेंट के ऊपर के एरिया में दिया है, जिसमें 9 अलग-अलग रंगों का विकल्प है, जो खुले दरवाजे या आने वाली फोन कॉल पर ऑटोमैटिक रूप से प्रतिक्रिया करता है।
पहले से शक्तिशाली हुआ इंजन
M4 फेसलिफ्ट में 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, स्ट्रेट-सिक्स इंजन दिया गया है, जिसका पावर अब 510hp से बढ़कर 530hp हो गया है और टॉर्क पहले के समान 650Nm है। M4 लाइनअप से रियर-व्हील ड्राइव (RWD) को हटा दिया गया है, जिससे फोर-व्हील ड्राइव (4WD) वाला एक्सड्राइव ही एकमात्र विकल्प रह गया है। BMW ने दावा किया है कि कूपे 3.5 सेकेंड और कैब्रियोलेट 3.7 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।