मर्सिडीज G-वेगन का इलेक्ट्रिक अवतार, जानिए क्या है इसकी खासियत
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने अपनी सबसे प्रतिष्ठित और स्टेट्स सिंबल रही ऑफ-रोड SUV G-वेगन को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया है।
EQ तकनीक से लैस यह मर्सिडीज-बेंज G 580 पावर और क्षमता के मामले में इसके ICE मॉडल से ज्यादा दमदार है। इसके साथ ही यह कीमत में भी महंगी है।
यह इलेक्ट्रिक SUV 4.7 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इलेक्ट्रॉनिक रूप से 180 किमी/घंटा की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है।
खासियत
गाड़ी में किया है यह बदलाव
मर्सिडीज-बेंज G 580 को लाडेर फ्रेम पर बनाया गया है, जो ट्रकों और अन्य ऑफ-रोडर्स में एक सामान्य लेआउट है।
मर्सिडीज ने इसकी स्टाइलिंग में कुछ सूक्ष्म बदलाव किए, जिनमें एक काली ग्रिल, EQ-एक्सक्लूसिव लाइटिंग और थोड़े गोलाकार कोने शामिल हैं।
केबिन को नप्पा लेदर के साथ प्रीमियम लुक दिया गया है। इलेक्ट्रिक G-वेगन में तेज ऑन-एक्सिस रोटेशन के लिए एक टैंक टर्न भी शामिल है।
इसके अलावा 3-स्पीड इंटेलिजेंट ऑफ-रोड क्रॉल फंक्शन असमान सतहों पर टॉप-स्पीड बनाए रखेगा।
राइडिंग रेंज
SUV 473 किलोमीटर की देगी रेंज
इलेक्ट्रिक G-वेगन में 4 इलेक्ट्रिक मोटर्स से संचालित होगी। इनमें से प्रत्येक मोटर का अपना 2-स्पीड ट्रांसमिशन है और एक चयन योग्य रिडक्शन गियरसेट है, जो कम-रेंज मोड की अनुमति देता है।
सभी मोटर्स 580hp की पावर और 1,164Nm का टॉर्क पैदा करती हैं। इसकी 116kwh बैटरी सिंगल चार्ज में 473 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
लग्जरी कार की शुरुआती कीमत 152,184.27 डॉलर (करीब 1.26 करोड़ रुपये) है और यह दूसरी छमाही में डीलरशिप पर पहुंचेगी।