सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस बनाम हुंडई क्रेटा: तुलना से समझिये कौन-सी गाड़ी है बेहतर
क्या है खबर?
वाहन निर्माता कंपनी सिट्रॉन अपनी कॉम्पैक्ट SUV C3 एयरक्रॉस को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह देश में उपलब्ध सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस SUV का अपडेटेड वर्जन है। इसमें 7-सीटर केबिन दिया गया है।
भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा।
अगर आप भी इनमें से कोई गाड़ी को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कार की तुलना से समझिये कि आपके लिए कौन-सी गाड़ी बेहतर विकल्प हो सकती है।
लुक
कैसा है दोनों गाड़ियों का लुक?
नई सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस में मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, स्प्लिट-टाइप DRLs के साथ बम्पर-माउंटेड हेडलाइट्स, सिट्रॉन बैजिंग के साथ एक स्लीक ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और क्रोम सराउंड के साथ फॉग लाइट्स दिए गए हैं।
हुंडई क्रेटा को कंपनी की 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन लैंग्वेज के बेस पर बनाया गया है। इसमें नए LED हेडलैंप के साथ 'पैरामीट्रिक ज्वेल' ग्रिल, नया फ्रंट बंपर, मस्कुलर बोनट, डिजाइनर एयर डैम, रूफ रेल और अपडेटेड अलॉय व्हील दिए गए हैं।
पावरट्रेन
हुंडई क्रेटा में है पावरफुल इंजन
सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस में 2 इंजन का विकल्प दिया गया है। पहला इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड प्योरटेक 82 पेट्रोल इंजन है, जो 81bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड प्योरटेक 110 पेट्रोल इंजन का विकल्प है।
हुंडई क्रेटा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 115hp की पावर और 144Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें केवल 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स है।
केबिन
दोनों गाड़ियों में हैं ये फीचर्स
C3 एयरक्रॉस के केबिन में अच्छा स्पेस मिलता है, खासकर पीछे बैठे पैसेंजर्स को आरामदायक महसूस कराने को बड़ा लेगरूम दिया गया है। यह ऑल-ब्लैक और डुअल-टोन (ब्लैक एंड ऑरेंज) जैसी इंटीरियर कलर थीम के साथ है।
हुंडई क्रेटा में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.24 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, ABS और EBD भी है। इसमें भी ब्लैक-आउट केबिन दिया गया है।
कीमत
कौन-सी गाड़ी है बेहतर?
नई सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस को भारतीय बाजार में 9.99 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.99 लाख रुपये है, वहीं हुंडई क्रेटा की कीमत 10.87 लाख रुपये से लेकर 19.20 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।
भले ही सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस की कीमत थोड़ी कम है, लेकिन बेहतर लुक और पावरफुल इंजन के कारण हमारा वोट हुंडई की क्रेटा को जाता है। यह गाड़ी आपके लिए बेहतर विकल्प है।
पोल