मर्सिडीज-बेंज C-क्लास सेडान के लाइनअप में होगा बदलाव, मिलेगा नया वेरिएंट
क्या है खबर?
मर्सिडीज-बेंज अपनी C-क्लास सेडान के लाइनअप में बदलाव करने की तैयारी कर रही है।
लग्जरी कार निर्माता 2024 की दूसरी तिमाही में मौजूदा रेंज-टॉपिंग C 300d वेरिएंट (डीजल पावरट्रेन) की जगह नया C 300 पेट्रोल वेरिएंट उतारने की तैयारी में है।
वर्तमान में C-क्लास 3 वेरिएंट्स- 2 डीजल (C 220d और C 300d) और एक पेट्रोल (C 200) वेरिएंट में आती है। बदलाव के बाद यह 2 पेट्रोल और एक डीजल वेरिएंट में उपलब्ध होगी।
कारण
सेडान में डीजल से ज्यादा पेट्रोल गाड़ियों की मांग
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और CEO संतोष अय्यर ने कहा, "डीजल की मांग घट रही है, खासकर दिल्ली-NCR जैसे शहरों में, लेकिन ग्राहकों के बीच पेट्रोल के प्रति प्राथमिकता बढ़ी है।"
अय्यर का कहना है कि प्राथमिकता विशेष रूप से सेडान सेगमेंट में अधिक है, जहां लगभग 70 प्रतिशत पेट्रोल गाड़ियां हैं, लेकिन SUV के लिए डीजल की मांग 60 प्रतिशत तक है।
जानकारी के अनुसार, आगामी मर्सिडीज-बेंज C 300 पेट्रोल वेरिएंट बेहतर सस्पेंशन और ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा।
पावरट्रेन
हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा पावरट्रेन
नई मर्सिडीज C 300 में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक वाला 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा, जिसे 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
यह सेटअप संयुक्त रूप से 258hp की पावर और 400Nm का टॉर्क पैदा करेाग। मर्सिडीज का दावा है कि यह 6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी।
उम्मीद है कि नई C 300 पेट्रोल की कीमत 62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी। इस लग्जरी कार का मुकाबला ऑडी A4 और BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन से होगा।