
नई BMW 5-सीरीज LWB भारत में हुई लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
जर्मन कार निर्माता BMW ने भारत में नई 5-सीरीज का लॉन्ग-व्हीलबेस (LWB) वर्जन लॉन्च किया है। भारत इस गाड़ी का राइट-हैंड ड्राइव मॉडल पाने वाला पहला बाजार है।
BMW 5-सीरीज LWB को 4 रंगों- मिनरल व्हाइट, फाइटोनिक ब्लू, M कार्बन ब्लैक और स्पार्कलिंग कॉपर ग्रे में पेश किया है।
इसका व्हीलबेस मानक मॉडल की तुलना में 110mm बढ़ाकर 3,105mm कर दिया गया है। यह मर्सिडीज-बेंज E-क्लास LWB से मुकाबला करेगी और इसके लिए पिछले महीने बुकिंग शुरू हो चुकी है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है नई 5-सीरीज
नई 5-सीरीज LWB में चमकदार फ्रंट ग्रिल, मैट्रिक्स LED हेडलैम्प और टेल लैंप, हॉफमिस्टर किंक पर '5' प्रतीक, नए अलॉय व्हील्स, रैपराउंड LED टेल लाइट और इंटीग्रेटेड रिफ्लेक्टर युक्त बंपर दिया गया है।
लेटेस्ट कार के प्रीमियम केबिन में ग्रे/ब्राउन रंग की अपहोल्स्ट्री मिलेगी और डैशबोर्ड पर एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है।
इसके अलावा 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 14.9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, जेस्चर कंट्रोल और 18-स्पीकर बोवर्स एंड विल्किंस सराउंड सिस्टम मिलता है।
कीमत
लाखों रुपये है इस लग्जरी कार की कीमत
5-सीरीज LWB को 530Li M स्पोर्ट वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिला है, जो 258ps की पावर जनरेट करता है।
इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। सुरक्षा के लिए टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग और ADAS फीचर्स मिलते हैं।
इस लग्जरी कार की भारत में कीमत 72.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह ऑडी A6, वोल्वो S90 से मुकाबला करेगी।