गुजरात में बनेंगी मारुति और टोयोटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियां, सामने आई ये जानकारी
लगभग दो साल पहले सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन और टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इस संयुक्त उद्यम के तहत दोनों वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों सहित कई नए उत्पादों का उत्पादन भी करेंगी। अब दोनों कंपनियां मारुति सुजुकी की अहमदाबाद स्थित फैक्ट्री में दोनों ब्रांडों के लिए इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन करने के लिए बातचीत कर रही हैं।
2025 तक आ सकती है सुजुकी-टोयोटा इलेक्ट्रिक कार
मारुति सुजुकी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने बताया कि सुजुकी जापान द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है। खबर है कि 2025 तक मारुति और टोयोटा साथ मिलकर भारतीय सड़कों पर एक इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV उतार सकती हैं। इस मॉडल को फिलहाल 27PL नाम दिया गया है। इसकी लंबाई लगभग 4.2 मीटर की होगी और इसमें 2.7 मीटर व्हीलबेस दिया जाएगा। कार का डिजाइन आकर्षक होगा और यह लंबी रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी।
दो बैटरी विकल्पों में आएगी कार
रिपोर्ट्स की मानें तो नई मारुति इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV को दो बैटरी पैक 48kWh और 59kWh के साथ पेश किया जा सकता है, जो क्रमशः लगभग 400 किमी और 500 किमी की रेंज प्रदान करने में सक्षम होंगे। आपको बता दें कि छोटा बैटरी पैक 138bhp की पावर और बड़ा बैटरी पैक 170bhp जनरेट करना है। नए फीचर्स की तौर पर इस इलेक्ट्रिक SUV में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम दिया जा सकता है।
मिडसाइज SUV पर काम कर रही है टोयोटा
हाल ही में टोयोटा ने घोषणा की थी वो इस साल भारतीय बाजार में छह नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है। इसमें कंपनी की कुछ फेसलिफ्ट गाड़ियां भी शामिल होंगी। खबर है कि कंपनी इस साल के अंत तक मारुति बलेनो पर आधारित एक मिड साइज SUV कार लॉन्च करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फ्युचरो-E कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन हो सकता है जिसे 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
चीनी कंपनी BYD ने टोयोटा के साथ साझेदारी में ब्लेड बैटरी विकसित की है। इससे मारुति-टोयोटा की EV को कम कीमत पर उतारा जा सकता है। जानकारी के अनुसार, SUV को एक पूरी तरह से नए इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर के साथ ही अत्याधुनिक BYD की 'ब्लेड' बैटरी द्वारा संचालित किया जाएगा। यह एक अधिक सुरक्षित बैटरी पैक माना जा रहा है। इस नई तकनीक से मारुति-टोयोटा को उम्मीद है कि उन्हे भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में बढ़त मिलेगी।