निसान ला रही है ऑल-इलेक्ट्रिक कार, लेगी माइक्रा मॉडल की जगह
तेल की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग भी बढ़ रही है। लगभग सभी ऑटो कंपनियां इन पर काम कर रही हैं। खबर है कि जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी निसान जल्द ही नई ऑल इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में लाने वाली है। कंपनी फिलहाल इस कार पर काम कर रही है। जानकारी के अनुसार कार में कई नए फीचर्स शामिल किए जाएंगे और केबिन को भी लेटेस्ट तकनीक से लैस किया जाएगा।
कार के बारे में मिली है ये जानकारी
ऑटोमेकर ने गुरुवार को घोषणा की है कि आगामी इलेक्ट्रिक कार CMF B-EV आर्किटेक्चर पर आधारित होगी और शुरुआत में इसे जापान में पेश किया जाएगा। बाद में इसे भारतीय बाजार में भी लाया जाएगा। बता दें कि इसे रेनो-निसान-मित्सुबिशी की गठबंधन 2030 रणनीति के तहत बनाया जा रहा है। आगामी निसान कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार का निर्माण फ्रांस में रेनो के इलेक्ट्रीसिटी सेंटर में किया जाएगा। साथ ही यह अपनी लाइनअप में ब्रांड की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार होगी।
टीजर इमेज से मिली जानकारी
ऑटोमेकर ने आगामी इलेक्ट्रिक कार की एक तस्वीर साझा की है जिसमें रिंग के रूप में एकीकृत LED डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ गोल आकार के LED हेडलैम्प दिए गए हैं। जैसा कि टीजर इमेज से पता चलता है यह घुमावदार रूफलाइन और स्लोपिंग हुड के साथ हैचबैक कार हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप, ऐरो कट डिजाइन और दिखावटी एयर वेंट्स दिए जा सकते हैं।
निसान माइक्रा को करेगी रिप्लेस
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसान यह कार निसान की माइक्रा कार को रिप्लेस करेगी। हालांकि, कार के अन्य फीचर्स के बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। इस बारे में बात करते हुए निसान के मुख्य परिचालन अधिकारी अश्विनी गुप्ता ने कहा," रेनो के इंजीनियर्स के साथ मिलकर हम एक नया मॉडल बना रहे हैं। हमारे प्रतिष्ठित माइक्रा के बाद, मुझे यकीन है कि यह नया मॉडल भारत में हमारे ग्राहकों को आकर्षित करेगा।"
वर्चुअल सेल्स एडवाइजर शुरू कर चुकी है निसान
निसान ने अपने मैग्नाइट SUV ग्राहकों के लिए वर्चुअल सेल्स एडवाइजर शुरू की है। इसके तहत कार निर्माता कंपनी ग्राहकों को सही वेरिएंट चुनने और घर बैठे कार खरीदने का बेहतरीन अनुभव दिलाने के लिए अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के हिस्से के रूप में एक वर्चुअल सेल्स एडवाइजर को पेश करती है। इसमें इसमें 3D लाइवस्ट्रीम कॉमर्स अनुभव के साथ ही निसान मैग्नाइट को एक साथ एक्सप्लोर करने के लिए मित्रों और परिवार को आमंत्रित भी किया जा सकता है।