खरीदना चाहते हैं किफायती ऑटोमैटिक कार, भारत में उपलब्ध हैं ये पांच बेहतरीन विकल्प
एक समय था जब केवल महंगी लग्जरी गाड़ियों में ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाता था। हालांकि, अब ऐसा नहीं है। भारत में बिकने वाली अधिकांश कारों के ऑटोमैटिक वेरिएंट उपलब्ध हैं। ट्रैफिक जाम और सड़कों पर बढ़ती अव्यवस्था के कारण लोग ऑटोमैटिक गाडियां खरीदने लगे हैं। अगर आप भी कोई किफायती ऑटोमैटिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए छह लाख रुपये तक भारत में मिलने वाली टॉप पांच कारों की जानकारी लेकर आये हैं।
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन क्या होता है?
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों में क्लच नहीं दिया जाता है। ये कारें सिर्फ एक्सेलरेटर और ब्रेक के साथ आती हैं। ऑटोमैटिक कार में बहुत ही आसान गियरबॉक्स होता है जिसमें चार मोड्स- पार्क मोड, रिवर्स मोड, न्यूट्रल मोड और ड्राइव मोड मिलते हैं, जिनकी मदद से आप इस कार को चला सकते हैं। इसमें आपको बस मोड सेलेक्ट करके गाड़ी को एक्सेलरेटर करना होता है। इसके बाद कार खुद ही गियर बदल लेती है।
डैटसन रेडी गो: कीमत 3.83 लाख रुपये से शुरू
भारत में उपलब्ध सबसे किफायती ऑटोमैटिक कार डैटसन रेडी गो है। कार के 1.0 AMT वेरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता वाले इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 91NM का टॉर्क और 67HP की पावर जनरेट करता है। कार में रिमोट कीलेस एंट्री, फ्रंट पावर विंडो और वॉयस कमांड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोनमेंट सिस्टम भी दिया गया है, जो एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है।
रेनो क्विड: कीमत 4.06 लाख रुपये से शुरू
22 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज के साथ क्विड भारत में उपलब्ध एक बेहतरीन ऑटोमैटिक कार है। इसमें व्हाइट बॉडी कलर और ब्लैक रूफ में डुअल-टोन एक्सटीरियर मिलता है। फीचर्स की बात करें तो रेनो क्विड को 0.8 लीटर और 1.0 लीटर के स्मार्ट कंट्रोल एफिशिएंसी वाले पावरट्रेन के साथ भारतीय मार्केट में पेश किया गया है। साथ ही ट्रांसमिशन के लिए कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक (AMT) दोनों विकल्पों से लैस किया गया है।
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो: कीमत 3.85 लाख रुपये से शुरू
मारुति की कार एस-प्रेसो में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता के इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 90 Nm का टॉर्क और 67 bhp की पावर जनरेट करता है। कार का Vxi AMT वैरिएंट 5 स्पीड AGS ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें एयर कंडीशनर, पावर स्टीयरिंग, रिमोट कीलेस एंट्री, USB, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गियर पोजिशनिंग इंडिकेटर और इंटीग्रेटेड म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मारुति की यह कार 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
टाटा टिआगो: कीमत 5.7 लाख से शुरू
टाटा टिआगो कार में स्लोपिंग रूफलाइन, ब्लैक आउट ग्रिल, मस्कुलर बोनट, चौड़ा एयर डैम, एडजस्टेबल हेडलाइट्स और रैप अराउंड टेललैंप्स लगाए गए हैं। केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ फ्रंट में कप होल्डर्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पावर स्टीयरिंग व्हील और 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो 85bhp की पावर और 113Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार में मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प उपलब्ध है।
मारुति सुजुकी वैगनआर: कीमत 5.13 लाख से शुरू
भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी वैगनआर में फ्रंट और रियर बंपर प्रोटेक्टर, साइड स्कर्ट, व्हील आर्च क्लैडिंग, बॉडी साइड मोल्डिंग, फ्रंट ग्रिल, बैक डोर और नंबर प्लेट के लिए क्रोम गार्निश के लिए दिया गया है। इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प के रूप में उपलब्ध है, जो 67bhp पर 5,500rpm की पावर और 3,500rpm पर 90Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड ऑटोमैटिक (AMT) गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।