लेना चाहते हैं आरामदायक बड़ी कार? अगले साल लॉन्च होने वाली हैं ये शामदार MPVs
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मल्टी-पर्पज-कार (MPVs) को काफी पसंद किया जाता है। इन दिनों गाड़ियों के सेगमेंट में इनकी खूब मांग है। पिछले कुछ महीनों की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार भारत में छोटी गाड़ियों से ज्यादा बड़ी गाड़ियों की बिक्री हुई है। अगर आप भी 2022 में अपने परिवार के लिए कोई नई बड़ी कार लेने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए अगले साल लॉन्च होने वाली इन MPVs के बारे में जानकारी लेकर आए हैं।
क्या होती हैं MPV कार?
भारतीय बाजार में कई प्रकार की गाड़ियां बेचीं जाती हैं, ताकि लोग अपनी जरूरत के हिसाब से इन्हें खरीद सके। इन्ही गाड़ियों में से एक है MPV, इन्हे MUV के नाम से भी जाना जाता है। MPV एक वैन के आकार का वाहन होता है, जिसका उपयोग यात्रियों या सामान ढोने के लिए किया जाता है। ये हैचबैक और SUV का मिक्स्ड वर्जन होते हैं और इनमें अधिकतम 7 से 9 यात्री बैठ सकते हैं।
हुंडई स्टारिया MPV
ऑटो कंपनी हुंडई अगले साल अप्रैल के आसपास भारतीय बाजार में एक नया 7-सीटर मॉडल स्टारिया लॉन्च करने की योजना बना रही है। डिजाइन की बात करें तो इसमें फुल-LED DRL के साथ एक छोटा बोनट, क्रोम मेश पैटर्न के साथ बड़ी ग्रिल और LED हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसमें 3.5-लीटर स्मार्टस्ट्रीम G 3.5 MPi पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 268hp की पावर और 331.4Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।
मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट
मारुति सुजुकी अपनी अर्टिगा मल्टी पर्पज कार (MPV) को अगले साल की शुरुआत में अपडेट करने की योजना बना रही है। अर्टिगा फेसलिफ्ट में एक तराशा हुआ हुड, क्रोम ग्रिल, चौड़ा ब्लैक-आउट एयर वेंट, बम्पर पर फॉग लैंप और एक पावर एंटीना दिया जायेगा। इसमें 1.5-लीटर वाला K15 हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 103hp की पावर और 138Nm का टार्क जनरेट करती है। इसकी शुरूआती कीमत 8.25 लाख रुपये से अधिक होने संभावना है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा XL6
मारुति अपनी MPV अर्टिगा XL6 के फेसलिफ्टेड वर्जन की लॉन्चिंग की तैयारी में जोर-शोर से लगी हुई है। इसे कुछ समय पहले ही भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और इसे भी 2022 के शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें पहले की तरह ही K15B स्मार्ट हाइब्रिड पावरट्रेन का उपयोग किया गया है, जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल मोटर शामिल है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
रेनो ट्राइबर टर्बो
रेनो अगले साल की शुरुआत में अपनी ट्राइबर कार को टर्बो वेरिएंट में लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसमें 1.0-लीटर वाले तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जायेगा जो 100hp की पावर देने में सक्षम है। इसमें LED लाइटिंग सिस्टम और मल्टीपल एयरबैग दिए गए हैं। केबिन में नए कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला एक टच स्क्रीन इन्फोंमेंट पैनल भी मिलेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार की कीमत लगभग 8 लाख रुपये से शुरू होगी।
किआ करेन्स
इसी महीने किआ ने अपनी नई कैरेंस MPV को पेश किया था और इसकी टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है। इसके केबिन में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसे 1.5 लीटर और 1.4 लीटर के पेट्रोल और 1.5 लीटर के डीजल पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया जाएगा। किआ कैरेंस MPV की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15 लाख रुपये हो सकती है।
टोयोटा रुमियन
टोयोटा ने भारत में रुमियन नेमप्लेट के लिए एक ट्रेडमार्क आवेदन दायर किया है, जिससे पता चलता है कि कंपनी अपने सात सीटर मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) को इसी नाम से लॉन्च करेगी। 7-सीटर इस MPV में BS-6 मानकों को पूरा करने वाला 1.5 लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105hp की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि इस कार को 13 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।