
पिछले महीने खूब बिकीं ये गाड़ियां, जानिए टॉप-10 में किसने बनाई जगह
क्या है खबर?
कार सेगमेंट में भारतीय ग्राहकों द्वारा SUVs को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
बीते कुछ सालों से कॉम्पैक्ट, सब-कॉम्पैक्ट और मिड साइज SUV भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में धमाल मचा रही हैं। इसमें सबसे ज्यादा दबदबा मारुति सुजुकी की गाड़ियों का रहा।
आज हम दिसंबर, 2021 महीने में बिकने वाली टॉप-10 गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है।
#1
मारुति वैगनआर
जब बिक्री की बात आती है तो बॉक्सी हैचबैक मारुति सुजुकी वैगनआर का नाम जरूर आता है।
आपको बता दें कि मारुति ने पिछले महीने वैगनआर की 19,729 यूनिट्स की बिक्री की है, जो दिसंबर, 2020 में बेची गई 17,684 यूनिट्स से अधिक है।
मारुति की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह कार एक लीटर पेट्रोल में 21.79 किलोमीटर का माइलेज देती है।
वैगनआर का व्हीलबेस 2435mm है और इसमें 1197cc का दमदार इंजन दिया गया है।
#2
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
दिसंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के मामले में दूसरा स्थान मारुति सुजुकी स्विफ्ट को मिला है।
यह एक हैचबैक कार है और इसकी 15,661 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।
भारतीय बाजार में इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.85 लाख रुपये है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1197cc का इंजन दिया गया है।
स्विफ्ट के नए वेरिएंट को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जायेगा।
#3
मारुति सुजुकी बलेनो
मारुति सुजुकी बलेनो को साल की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में तीसरा स्थान मिला है। पिछले महीने कंपनी ने इस कार की 14,558 यूनिट्स की बिक्री की है।
भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है। इस कार में 1197cc का इंजन दिया गया है, जो 88.5 bhp की पावर जनरेट करता है।
बता दें कि ग्राहकों को इसमें 23.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
#4
टाटा नेक्सन
टाटा मोटर्स के लिए साल का शुरुआत काफी अच्छा रहा। हाल ही में कंपनी ने हुंडई मोटर्स को पछाड़ देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।
पिछले महीने टाटा की सफलता का एक बड़ा हिस्सा इसकी सब-कॉम्पैक्ट SUV नेक्सन को दिया जा सकता है। टाटा ने दिसंबर में नेक्सन की 12,899 यूनिट बेचीं है।
बिक्री के मामले में नेक्सन को चौथा स्थान मिला है। टाटा ने नवंबर में नेक्सॉन की 9,831 यूनिट्स बेचीं थीं।
#5
मारुति सुजुकी अर्टिगा
मारुति सुजुकी अपनी शानदार मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) अर्टिगा के फेसलिफ्टेड वर्जन को जल्द ही लॉन्च करने की योजना बना रही है।
भारतीय बाजार में इसे खूब पसंद किया जाता है और बिक्री के मामले में इसे पांचवा स्थान मिला है।
पिछले महीने कंपनी ने इस कार की 11,840 यूनिट्स बेचीं हैं।
बता दें कि मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट में 1.5-लीटर वाला K15 हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 103hp की पावर और 138Nm का टार्क जनरेट करती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इन कारों को मिला हैं ये स्थान
11,170 यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति सुजुकी आल्टो को बिक्री के मामले में छठवां स्थान मिला है। वहीं, 10,633 यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति सुजुकी डिजायर को सातवां स्थान मिला है।
10,360 यूनिट्स की बिक्री के साथ हुंडई वेन्यू को आठवां और 9,551 यूनिट्स की बिक्री के साथ विटारा ब्रेजा ने नौवें स्थान पर कब्जा किया है।
9,165 यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति की वैन ईको टॉप-10 कारों की सूची में शामिल हो गई है।