अक्टूबर से 2 प्रतिशत तक महंगी हो जाएंगी टोयोटा की गाड़ियां, जानिए वजह
भारतीय बाजार में सबसे अधिक गाड़ियों की बिक्री त्योहारों के समय ही होती है और ऐसे में ग्राहकों के पसंदीदा वाहनों के बढ़ते दाम उनके त्योहारों के रंगों को फीका कर सकते हैं। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारतीय बाजार में उपलब्ध अपनी सभी गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि करने का फैसला लिया है। कंपनी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि अक्टूबर से भारत में उपलब्ध सभी मॉडलों की कीमतों को 2 प्रतिशत तक बढ़ा दिया जाएगा।
क्या है कीमत बढ़ाने की वजह
कंपनी का कहना है कि इनपुट लागत में वृद्धि की वजह से वाहनों के दामों को बढ़ने का फैसला लिया गया है। कंपनी ने अपने मूल्यवान ग्राहकों पर प्रभाव को देखते हुए कीमतों को कम से कम बढाया है और उन्हें उम्मीद है की ग्राहकों द्वारा उन्हें समर्थन प्राप्त होगा। पिछले एक साल में स्टील और कीमती धातुओं जैसी विभिन्न आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि हुई है। इससे वाहन निर्माताओं के लिए इनपुट लागत बढ़ गयी है।
टाटा मोटर्स भी बढ़ा चुकी है अपने वाहनों के दाम
टाटा मोटर्स अपने नेक्सन इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ-साथ अपने कमर्शियल व्हीकल रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर चुकी है। टाटा मोटर्स के मुताबिक वाहन में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं खास कर स्टील और अन्य मेटल्स की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की वजह से यह कदम उठाना पड़ा है। टाटा की यह बढ़ोतरी हर रेंज की कमर्शियल व्हीकल पर लागू होगी।
पिछले महीनें बढ़े थे इनोवा क्रिस्टा के दाम
आपको बता दें कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अगस्त 2021 में इनोवा क्रिस्टा की कीमतों में इजाफा किया था। कंपनी ने इस कार के दामों में 2 प्रतिशत तक का इजाफा किया था। रोडियम और पैलेडियम जैसी कीमती धातुओं की बढ़ती कीमतों की वजह से कंपनी ने यह फैसला लिया था। वर्तमान में कंपनी भारत में इनोवा और फॉर्च्यूनर सहित दो सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कारें- टोयोटा कैमरी और वेलफायर की बिक्री कर रही है।
बाइक्स के भी दाम में हो रही है वृद्धि
हाल ही में हीरो मोटर्स अपने सभी दोपहिया मॉडल्स की कीमतों को 3,000 रुपये तक बढ़ा दिया है। कंपनी के मुताबिक इनपुट लागत की वृद्धि का केवल एक छोटा सा हिस्सा बढ़ोतरी के रूप में ग्राहकों से लिया जा रहा है।