चार रंगों में आएगी 2022 मारुति सुजुकी बलेनो, टीजर हुआ जारी
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी की नई बलेनो का टीजर जारी कर दिया गया है।
टीजर में बलेनो के एक्सटीरियर में कुछ बड़े अपडेट्स नजर आ रहे हैं। इनमें प्रोजेक्टर हेडलैंप और DRL, फ्रंट बंपर, फॉग लैंप हाउसिंग में हुए बदलाव को साफ देखा जा सकता है।
इसके अलावा लीक हुई जानकारी से पता चलता है कि नई बलेनो को चार रंगों-स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंड्योर ग्रे, ऑपुलेंट रेड और सेलेस्टियल ब्लू में पेश किया जाएगा।
पूरी जानकारी नीचे देखें।
जानकारी
बुकिंग हो चुकी है शुरू
मारुति ने नई बलेनो की बुकिंग लेना पहले ही शुरू कर दिया है और अनुमान है कि इसे 10 फरवरी को भारतीय बाजार के लिए लॉन्च किया जा सकता है। इसकी बुकिंग ग्राहक मारुति के नेक्सा डीलरशिप से या ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं।
एक्सटिरीयर
नए डिजाइन के साथ आएगी बलेनो
बलेनो के लगभग सारे बॉडी पैनल को फिर से डिजाइन किया गया है, जिससे यह पहले से ज्यादा बड़ी नजर आती है। वहीं, इसका साइड लुक काफी हद तक मौजूदा मॉडल की तरह ही दिखता है।
पीछे की तरफ नई बलेनो में टेलगेट डिजाइन, बंपर और LED हाइलाइट्स के साथ नए एल-आकार के टेललैंप्स को अपडेट किया गया है।
इसमें मस्कुलर बोनट, क्रोम आउटलाइन के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, पावर एंटेना और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर भी दिए गए हैं।
इंटीरियर
वेरिएंट के हिसाब से होंगे अलग-अलग साइज के स्क्रीन
2022 बलेनो में एक फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ पूरी तरह से नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड मिलेगा।
इसके डेल्टा वेरिएंट में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जबकि जेटा और अल्फा वेरिएंट में 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
इसमें वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे अन्य फीचर होंगे। साथ ही अतिरिक्त फीचर्स के रूप में कार में रिमोट कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटो AC और फॉलो मी होम हैडलैंप्स मिलेंगे।
इंजन
दो इंजन विकल्पों में आ सकती है कार
पावरट्रेन की बात करें तो नई बलेनो पेट्रोल और स्मार्ट हाइब्रिड दोनों पावरट्रेन विकल्पों के साथ आ सकती है।
पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 का लीटर VVT इंजन दिया जा सकता है, जो 6,000rpm पर 82hp की पावर और 4,200rpm पर 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
स्मार्ट हाइब्रिड वेरिएंट में 1.2 लीटर वाला डुअलजेट, डुअल VVT इंजन दिया गया है, जो लिथियम-आयन और लेड एसिड बैटरी द्वारा चलने में सक्षम है। इसे मैनुअल या आटोमेटिक गियरबॉक्स मिल सकता है।
सुरक्षा फीचर्स
5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के लिए बनाई गई है नई बलेनो
कयास लगाए जा रहे हैं कि नई बलेनो को ग्लोबल NCAP टेस्ट में मिलने वाली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के हिसाब से बनाया गया है।
मारुति ने इसके लिए हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म के एक अपडेटेड वर्जन का उपयोग किया है और चेसिस और बॉडी पैनल के लिए स्टील के एक मजबूत ग्रेड का उपयोग करेगी।
इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग और ESP, इम्मोबिलाइजर, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा और हाई-स्पीड वार्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी
क्या होगी नए कार की कीमत?
नई बलेनो की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय दी जाएगी। वही, मौजूदा मॉडल की कीमत 5.90 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 9.10 लाख रुपये है। यह कार हुंडई i20, टोयोटा ग्लैंजा, टाटा अल्ट्रोज जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है।