
आ रही है बेंटले की पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, अगले साल लॉन्च होगी
क्या है खबर?
बेंटले इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में रोल्स-रॉयस के खिलाफ अपनी प्रतिद्वंद्विता जारी रखने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने अपनी पहली फुल-इलेक्ट्रिक कार की योजना की घोषणा की है।
बता दें कि रोल्स-रॉयस अपनी स्पेक्टर इलेक्ट्रिक कार को कथित तौर पर 2023 में पेश करने वाली है और बेंटले भी अपनी इस कार इसी के आस-पास ला सकती है।
कार में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
आइए, इसके बारे में जानते हैं।
बेंटले
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दुनिया में कदम रखेगी कंपनी
बेंटले अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दुनिया में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी की मानें वह अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को 2025 तक लॉन्च कर देगी।
कार निर्माता बेंटले ने यह बात भी स्वीकार है कि मोबिलिटी में इलेक्ट्रिक पावर की ओर बदलाव जरूरी है।
रिपोर्ट्स की मानें तो नई इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन बेहद खास होगा और इसमें कई बेहतरीन फीचर्स और पॉवरफुल बैटरी पैक दिए जा सकते हैं।
निवेश
इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए कंपनी कर रही है बड़ा निवेश
बेंटले की आने वाली इलेक्ट्रिक कार की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
हालांकि, कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए 3.4 अरब डॉलर का निवेश करने की घोषणा पहले ही कर चुकी है।
बेंटले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एड्रियन हॉलमार्क ने एक बयान में कहा, "इस निवेश से हमारा उद्देश्य न केवल लक्जरी कारों को इलेक्ट्रिक में बदलना है, बल्कि हमारे पूरे संचालन को और भी बेहतर बनाने का है।"
मुकाबला
रोल्स-रॉयस स्पेक्टर इलेक्ट्रिक कार से होगा मुकाबला
बेंटले की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला रोल्स-रॉयस स्पेक्टर EV से होगा जिसे कंपनी अगले साल ही लॉन्च करने वाली है।
स्पेक्टर EV को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। तस्वीरों से पता चलता है कि रोल्स-रॉयस स्पेक्टर एक बड़ी कूपे कार होगी और इसकी डिजाइन ब्रिटिश लक्जरी कार निर्माता के लोकप्रिय मॉडल व्रेथ के समान होगी। इसमें LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ LED हेडलाइट्स भी दिए गए हैं।
नई कार
जल्द लॉन्च होगी बेंटले बेंटायगा का ब्लैक एडिशन
वर्तमान में बेंटले अपनी बेंटायगा SUV के एक ब्लैक एडिशन पर काम कर रही है, इसका पता हाल ही में लीक हुए स्पाई शॉट्स से चला है।
जैसा कि नाम से पता चलता है, बेंटायगा ब्लैक एडिशन के इंटीरियर और एक्सटिरीयर थीम को ब्लैक रखा जाएगा और मौजूदा स्पेक मॉडल के डिजाइन को साझा करते हुए कुछ अपडेट के साथ पेश किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक मॉडल को 6.0 लीटर, ट्विन-टर्बो, W12 इंजन द्वारा संचालित किए जाने की संभावना है।