
टॉर्क ने लॉन्च की क्राटोस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, मिलेगी 180 किलोमीटर की रेंज
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहन (EV) स्टार्ट-अप कंपनी टॉर्क मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक क्राटोस को लॉन्च कर दिया है।
खास बात है कि बाइक में चार किलोवाट की जबरदस्त बैटरी पावर दी गई है और कंपनी ने 180 किलोमीटर रेंज का दावा किया है।
आपको बता दें कि इसे लगभग पांच साल पहले प्रदर्शित T6X के अपडेटेड बाइक के रूप में लाया गया है, जो काफी आकर्षक लुक में नजर आती है।
आइए इस बाइक के बारे में जानते हैं।
बैटरी रेंज
बाइक में मिलती है जबरदस्त रेंज
टॉर्क क्राटोस के रेंज के बारे में बात करें तो इसमें चार किलोवाट का बैटरी पैक मिलता है जो अधिकतम 7.5kW की पावर और 28Nm का पीक टॉर्क देता है। वहीं, इसकी सर्टिफाइड रेंज 180 किलोमीटर है।
दिसरी तरफ कंपनी ने इसके क्राटोस आर वर्जन को भी पेश किया है। क्राटोस आर में नौ किलोवाट की अतिरिक्त रेंज और 38Nm ज्यादा टॉर्क मिलता है।
यह 3.5 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
फीचर्स
बाइक में जोड़े गए हैं कई डिजिटल फीचर्स
इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो टॉर्क क्राटोस को केवल सफेद रंग में लाया गया है, जबकि इसके आर वर्जन को व्हाइट, ब्लैक, रेड और ब्लू के चार रंग विकल्प में पेश किया गया है।
फीचर्स के तौर पर इसमें दुर्घटना होने संभावना पर अलर्ट टोन, जियो-फेंसिंग, फाइंड माई व्हीकल, मोटर वॉक असिस्ट, ट्रैक मोड, ट्रैक एनालिटिक्स, स्मार्ट चार्ज एनालिसिस, वेकेशन मोड आदि जैसे फीचर को शामिल किया गया है।
सुविधा
मिलता है फास्ट चार्जिंग विकल्प
क्राटोस आर में फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी मिलता है, जिससे उपयोगकर्ता केवल एक घंटे में 0 से 80 प्रतिशत चार्ज कर सकते हैं।
इसके अलावा टॉर्क पूरे भारत में फास्ट चार्जिंग नेटवर्क भी स्थापित कर रहा है। क्राटोस आर के खरीदारों को पहले दो सालों के लिए इन चार्जिंग नेटवर्क तक मुफ्त पहुंच प्राप्त होगी।
साथ ही टॉर्क क्राटोस बाइक के दोनों मॉडल्स टॉर्क ऐप के जरिए इंटरनेट से जुड़ें हैं।
कीमत
क्या होगी इसकी कीमत?
टॉर्क क्राटोस की कीमत 1.08 लाख रुपये है, जबकि टॉर्क क्राटोस आर की कीमत 1.23 लाख रुपये है।
कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है और इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 999 रुपये देकर बुक कर सकते हैं।
गौरतलब है कि इसे दो चरणों में बिक्री किया जा रहा है। पहले चरण में पुणे, अहमदाबाद, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई और दिल्ली में इसकी बिक्री की जाएगी, जबकि दूसरे चरण में इसे 100 शहरों में लॉन्च किया जाएगा।