बीते साल मारुति ने थोक बिक्री में मचाया धमाल, मिली 13 प्रतिशत की शानदार बढ़त
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने 2021 की सेल्स रिपोर्ट को जारी कर दी है।
मारुति ने 2021 में थोक बिक्री में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की वृद्धि की है, कंपनी ने इस दौरान 13.97 लाख यूनिट्स का उत्पादन किया है, जबकि एक साल पहले इसी दौरान यह आंकड़ा 12.14 लाख यूनिट्स का था।
वहीं, सिर्फ दिसंबर के महीने में कंपनी ने कुल थोक बिक्री में 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जो 1,53,149 यूनिट्स थी।
सेल्स रिपोर्ट
कैसी रही दिसंबर में बिक्री?
दिसंबर, 2021 के महीने में मारुति सुजुकी ने कुल 1,53,149 गाड़ियों की बिक्री की।
कंपनी ने 22,280 गाड़ियों के निर्यात के साथ अच्छा निर्यात किया है। हालांकि, घरेलू बाजार में बिक्री कंपनी के लिए अब भी चिंता का विषय बनी हुई है।
कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,30,869 गाड़ियों की बिक्री की, जो दिसंबर, 2020 में बेची गई गाड़ियों की तुलना में लगभग 13.12 प्रतिशत कम है।
दिसंबर, 2020 में कंपनी ने 1,50,288 यूनिट्स की बिक्री की थी।
मासिक बिक्री
मासिक आधार पर बिक्री में हुई है वृद्धि
मासिक आधार पर नवंबर की तुलना में दिसंबर में मारुति को बिक्री में थोड़ी बढ़त मिली है।
नवंबर, 2021 में कंपनी ने 1,39,184 गाड़ियों की बिक्री की थी। वहीं, दिसंबर, 2021 में मारुति 1,53,149 गाड़ियों की बिक्री की है।
कंपनी का कहना है कि सालाना आधार पर बिक्री में गिरावट इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स और सेमीकंडक्टर की कमी के कारण आई है, जिसने मुख्य रूप से भारत में बेचे जाने वाले वाहनों के प्रोडक्शन को प्रभावित किया है।
बिक्री
इन गाड़ियों की जबरदस्त बिक्री हुई
ऑल्टो और S-प्रेसो कंपनी की मिनी सब-सेगमेंट की गाड़ियां हैं। कंपनी ने दोनों कारों की 16,320 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि दिसंबर, 2021 में इन दोनों मॉडलों की 24,927 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे कॉम्पैक्ट मॉडल की बिक्री दिसंबर 2020 में 77,641 कारों के मुकाबले 11 प्रतिशत घटकर 69,345 यूनिट्स रह गई।
वहीं, मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री दिसंबर में 1,270 यूनिट्स की तुलना में घटकर 1,204 यूनिट्स रह गई।
नई लॉन्चिंग
जल्द आएगी मारुति की ऑल्टो फेसलिफ्ट
मारुति जल्द ही अपनी ऑल्टो फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की योजना बना रही है। हाल ही में कंपनी की इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
आने वाली ऑल्टो का डिजाइन थीम मौजूदा मॉडल के जैसा ही होगा, लेकिन कार के आकार को थोड़ा बड़ा किया गया है।
वहीं, कंपनी ने 2022 मारुति सुजुकी ऑल्टो में 0.8-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो 40.36hp की पावर और 60Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।