आ रही है नई टाटा नेक्सन EV, सिंगल चार्ज में चलेगी 400 किलोमीटर
इलेक्ट्रिक वाहन (EV) को चलाने में कम लागत का फायदा मिलता है। इसका नतीजा है कि बीते कुछ सालों में इनकी मांग काफी ज्यादा बढ़ी है। भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स की नेक्सन EV को खूब पसंद किया जाता है। पैसेंजर वाहन सेगमेंट में यह सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। कंपनी अब इस कार को बड़े बैटरी पैक के साथ अपडेट कर रही है और इसे आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जायेगा।
कार के डिजाइन में नहीं किया गया है कोई बदलाव
नई टाटा नेक्सन का डिजाइन को इसके मौजदा मॉडल के समान ही रखा गया है। कार के मौजूदा मॉडल में सनरूफ, मूनरूफ और रूफ रेल जैसे कमाल के फीचर दिए गए हैं। इस कार का व्हीलबेस 2,498mm है और इसमें व्हील कवर्स भी लगे हुए हैं। यह रेन सेंसिंग वाइपर, रियर वॉशर और डिफॉगर और पावर विंडोज के साथ आती है। टाटा नेक्सन EV प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेल लैंप्स और कॉर्नरिंग फॉग लाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर से लैस है।
आकर्षक होगा कार का केबिन
इस कार का केबिन भी काफी शानदार है। टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के केबिन में पांच सीटें दी जाएंगी। इसमें आपको को बड़ा बूटस्पेस भी मिलेगा जो लंबी यात्रा के दौरान ज्यादा सामान ले जाने में आपकी मदद करेगा। नेक्सन EV वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
पहले से ज्यादा दमदार होगी बैटरी
टाटा नेक्सन के नए वेरिएंट में लंबी दूरी के लिए 40 kWh का बैटरी पैक मिलेगा जो कि वर्तमान मॉडल में 30.2 kWh है। वहीं, बड़ी बैटरी को कार में फिक्स करने के लिए कंपनी को नेक्सन के फर्श को फिर से बनाना पड़ा है। इससे कार का कुल वजन लगभग 100 किलो बढ़ गया है। इसके अलावा बड़े बैटरी पैक के साथ नेक्सन EV को 400 किलोमीटर की रेंज देने की उम्मीद है।
सुरक्षा के लिए मिलेंगे ये फीचर्स
टाटा की आने वाली नई नेक्सन EV कार में कई ड्राइव मोड्स के साथ-साथ पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट डिवाइस और अलार्म दिया जा सकता है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर नेक्सन EV में ड्राइवर एयरबैग के साथ-साथ पैसेंजर एयरबैग, हिल असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा और पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। वहीं, इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक मिलने की संभावना है।
क्या होगी इसकी कीमत?
भारतीय बाजार में नई नेक्सन EV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, इसे मौजूदा वेरिएंट से थोड़ा प्रीमियम रखा जाएगा जिसकी शुरू कीमत 13.99 लाख रुपये है। वहीं, इसकी टॉप मॉडल की कीमत 16.40 लाख रुपये है।
हाल ही में अपडेट हुआ है नेक्सन का टच स्क्रीन
कुछ समय पहले ही नेक्सन EV के 7.0-इंच टचस्क्रीन में बदलाव हुआ था। नए अपडेट में इसके फिजिकल बटन और नॉब्स को यूनिट में से हटा दिया गया है और अब यह केवल टच-इंटरफेस पर चलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि पहले इसमें छह बटन और दो रोटरी नॉब थे जो AC वेंट के नीचे थे।हालांकि, बाकी केबिन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमे पहले की तरह नीले हाइलाइट्स, ऑफ-व्हाइट अपहोल्स्ट्री और ग्लॉस ब्लैक पैनल मिलते हैं।