
मारुति सुजुकी ने उत्तराखंड़ में खोले 2 ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक, जानिए इनकी खासियत
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने उत्तराखंड में 2 ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक (ADTT) का उद्घाटन किया है। ये ADTT हरिद्वार और ऋषिकेश में स्थित हैं।
दोनों नए ADTT लाइट मोटर व्हीकल (LMV) और दोपहिया वाहनों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस टेस्टिंग की सुविधा प्रदान करेंगे।
ये ट्रैक मानव हस्तक्षेप के बिना ड्राइविंग लाइसेंस मूल्यांकन करने के लिए हाई-डेफिनिशन कैमरों और IT सिस्टम से लैस हैं। इन दोनों के अलावा कार निर्माता 2019 से देहरादून में एक ADTT संचालित करती है।
फायदा
ADTT का क्या है फायदा
यह तकनीक ड्राइविंग लाइसेंस चाहने वालों के लिए अधिक व्यापक, कुशल और पारदर्शी परीक्षण प्रक्रिया सुनिश्चित करती है। ADTTs पर मूल्यांकन केंद्रीय मोटर वाहन नियमों (CMVR) के अनुरूप किया जाता है।
मारुति सुजुकी ने कहा कि ऑटोमेटेड परीक्षण प्रक्रिया के कारण ADTTs पर ड्राइविंग लाइसेंस चाहने वालों के पास प्रतिशत में शुरुआती गिरावट देखी जाती है।
इसके बाद पास दर में धीरे-धीरे वृद्धि होती है, क्योंकि आवेदक बेहतर तैयारी के साथ आते हैं, जिससे कुशल ड्राइवरों को ही लाइसेंस मिलेगा।
ADTT
क्या है ADTT?
ADTTs वाहन हैंडलिंग और नियंत्रण कौशल का आकलन करने के लिए रिवर्स पैरेलल पार्किंग, 8-फॉर्मेशन, ओवरटेकिंग टेस्ट और ट्रैफिक जंक्शन टेस्ट की सुविधा देते हैं।
चौपहिया वाहनों के लिए ग्रेडिएंट टेस्ट और दोपहिया वाहनों के लिए सर्पेन्टाइन ट्रैक टेस्ट जैसे विभिन्न परीक्षणों के माध्यम से उम्मीदवारों का मूल्यांकन करते हैं।
इसके अलावा आवेदकों को एक इमरजेंसी ब्रेक परीक्षण और रैंप परीक्षण से गुजरना पड़ता है। मारुति का यह प्रयास सड़क सुरक्षा की दिशा में उठाया गया कदम है।