Page Loader
2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, 2 जून से हाेगी बुकिंग 
2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को नए लुक में उतारा गया है (तस्वीर: एक्स/@volklub)

2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, 2 जून से हाेगी बुकिंग 

May 26, 2025
03:09 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स की हाल ही में लॉन्च हुई 2025 अल्ट्रोज फेसलिफ्ट डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। इसकी बुकिंग 2 जून से शुरू होने वाली है। नई टाटा अल्ट्रोज 7 वेरिएंट और 5 नए रंगों, पेट्रोल, CNG और डीजल पावरट्रेन विकल्पों के साथ-साथ नए ऑटोमेटेड-मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) के साथ पेश की गई है। डीलरशिप पर पेट्रोल-मैनुअल पावरट्रेन कॉन्फिगरेशन के साथ अकंप्लिश्ड S वेरिएंट और एम्बर ग्लो (रेड) रंग में देखा गया है।

लुक

ऐसा है अल्ट्रोज का लुक 

नई टाटा अल्ट्रोज में नए ड्यूल-पॉड LED हेडलाइट्स के साथ-साथ आइब्रो जैसी LED DRL के साथ एक शार्प डिजाइन है। नए LED फॉग लैंप को हेडलैंप यूनिट के नीचे एक अलग ब्लैक हाउसिंग में अलग से रखा गया है। बेहतर एयरोडायनामिक्स के लिए फॉग लैंप के बगल में दोनों तरफ 2 एयरो गैप है और इसका सिल्हूट शार्प और स्पोर्टी दिखता है। इसमें 16 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, आगे के दरवाजों पर चमकदार फ्लश-टाइप डोर हैंडल दिए गए हैं।

इंटीरियर 

इंटीरियर के डिजाइन में भी किया बदलाव 

इंटीरियर में नई बेज और ब्लैक थीम के साथ, चमकदार टाटा लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, AC कंट्रोल के लिए टॉगल के साथ एक टच-बेस्ड पैनल मिलता है। डैशबोर्ड में फ्रीस्टैंडिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और इस वेरिएंट में 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है। गाड़ी में पेट्रोल, डीजल के साथ CNG पावरट्रेन विकल्प दिए हैं। इसकी कीमत 6.89 लाख से शुरू हाेकर 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा और हुंडई i20 से मुकाबला करेगी।