मारुति ब्रेजा नए फीचर्स के साथ अपडेट, कीमत में भी हुआ इजाफा
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV ब्रेजा की कीमत में इजाफा कर दिया है। अब यह गाड़ी 15,000 रुपये तक महंगी हो गई है। यह सबसे ज्यादा बढ़ोतरी LXi वेरिएंट पर लागू है।
मारुति ब्रेजा के VXI और ZXI वेरिएंट की कीमत में क्रमशः 5,500 रुपये और 11,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
टॉप-एंड ZXi प्लस वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह वृद्धि कुछ नए फीचर्स जोड़े जाने के मद्देनजर की गई है।
फीचर
गाड़ी में शामिल की हैं ये सुविधाएं
दिग्गज कार निर्माता ने ब्रेजा में कुछ सेफ्टी फीचर्स जोड़े हैं। इस गाड़ी के सभी वेरिएंट में अब 6 एयरबैग की सुविधा उपलब्ध है।
इसके अलावा 3 प्वाइंट ELR रियर सेंटर सीटबेल्ट, सामने बैठे लोगों के लिए हाइट एडजेस्टेबल सीटबेल्ट, 60:40 स्प्लिट सीट्स, कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट और एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट भी जोड़े हैं।
ये सभी सुविधाएं अब मानक के रूप में पेश की गई हैं। अब ब्रेजा की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये हो गई है।
स्विफ्ट
स्विफ्ट भी हो गई महंगी
ब्रेजा के अलावा कार निर्माता ने पिछले साल लॉन्च हुई चौथी जनरेशन की मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत भी बढ़ा दी है। इसके चुनिंदा वेरिएंट पर 5,000 रुपये का इजाफा हुआ है।
हैचबैक के VXi AMT, VXi (O) AMT, ZXi AMT, ZXi+ AMT और ZXi प्लस ड्यून-टोन AMT वेरिएंट पर बढ़ी हुई कीमत लागू है, अन्य वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।