मारुति सुजुकी वैगनआर हो गई महंगी, जानिए कितने बढ़े दाम
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक वैगनआर की कीमत में इजाफा कर दिया है। यह गाड़ी अब 15,000 रुपये तक महंगी हो गई है।
यह वृद्धि ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) से लैस VXi, ZXi, ZXi प्लस और ZXi प्लस ड्यूल-टोन वेरिएंट पर लागू है। अन्य सभी वेरिएंट्स की कीमत में समान 10,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
इस महीने कार निर्माता ने मॉडल और वेरिएंट के आधार पर गाड़ियों की कीमत में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है वैगनआर
टॉलबॉय लुक में आने वाली इस मारुति वैगनआर को एरिना रिटेल नेटवर्क के माध्यम से बेचा जाता है, जो 4 वेरिएंट और 9 अलग-अलग रंग विकल्पों में उपलब्ध है।
इसमें नए LED हेडलाइट और टेललाइट, चौकोर साइड मिरर, मस्कुलर बोनट और ऐरो कट डिजाइन, फ्लोटिंग रूफ डिजाइन के साथ ब्लैक आउट रूफ, OVRM और पिलर्स से लैस है।
केबिन में 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट्स, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग की सुविधा है।
कीमत
अब इतनी है गाड़ी की कीमत
वैगनआर में एक 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 55.92bhp की पावर और 92.1Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। दूसरा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 88.5bhp और 113Nm का आउटपुट देने में सक्षम है।
इंजन वेरिएंट के आधार पर हैचबैक 23.56 किमी/लीटर और 25.19 किमी/लीटर के बीच माइलेज देता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
इस गाड़ी की कीमत अब 5.64 लाख से 7.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।