स्मार्टफोन में डिजिलॉकर से ऐसे डाउनलोड करें अपना ड्राइविंग लाइसेंस, नहीं कटेगा चालान
क्या है खबर?
अक्सर लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस न होने के कारण उनका चालान कट जाता है। कई बार लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस घर पर ही रह जाता है और उन्हें चालान भरना पड़ता है।
हालांकि, इससे बचने के लिए वे अपने ड्राइविंग लाइसेंस को डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं।
उनके पास डिजिलॉकर में अपने दस्तावेजों को सुरक्षित रखने का विकल्प होता है और वे उससे कहीं भी अपने स्मार्टफोन में ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर चालान कटने से बचवा सकते हैं।
तरीका
डाउनलोड करने के लिए अपनाएं यह तरीका
डिजिलॉकर से ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए डिजिलॉकर में लोगों का अकाउंट होना जरूरी है।
अगर ऐसा नहीं है तो वे आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की मदद से साइन अप कर सकते हैं।
यदि अकाउंट पहले से है तो सीधा डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग-इन कर लें।
इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस सेक्शन में जाएं। वहां जिस राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया है उसे या फिर सभी राज्य सिलेक्ट कर लें।
स्टेप्स
डालना होगा ड्राइविंग लाइसेंस नंबर
ऐसा करने के बाद लोगों को अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करना होगा। फिर स्क्रीन पर दिखाई दे रही गेट डाक्यूमेंट्स बटन पर टैप कर दें।
अब लोग डिजिलॉकर की जारी किए गए दस्तावेजों की लिस्ट में जाकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस देख पाएंगे।
लोग वहां से इसे ट्रैफिक पुलिस को दिखा सकते हैं या फिर उनके पास वहां से उसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करने का ऑप्शन भी होता है। वे उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
mParivahan
इस ऐप का भी कर सकते हैं उपयोग
डिजिलॉकर के अलावा लोग mParivahan ऐप पर जाकर भी अपने ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी देख सकते हैं।
इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से mParivahan ऐप को डाउनलोड कर लें।
इसके बाद अगर अकाउंट है तो साइन इन और नहीं है तो साइन अप करें। फिर राइट साइड में सबसे ऊपर ड्राइविंग लाइसेंस के ऑप्शन पर जाकर उसका नंबर डालें।
इसके बाद ऐड टू माई डैशबोर्ड पर टैप कर दें।
जानकारी
जन्म तिथि डालकर वेरिफिकेशन करें
इसके बाद लोगों को अपनी जन्म तिथि आदि डालकर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। उसके बाद डैशबोर्ड पर जाकर ड्राइविंग लाइसेंस डैशबोर्ड सिलेक्ट करें। अब वे अपना ड्राइविंग लाइसेंस देख पाएंगे।
जानकारी
डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऐसे करें आवेदन
ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने पर लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। वे डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस निकलवा सकते हैं।
इसके लिए उन्हें राज्य परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर LLD फॉर्म भर इसका प्रिंट आउट निकालना होगा। इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें।
फिर सारे स्टेप्स फॉलो कर आवेदन करें। इसके कुछ दिनों बाद डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस आ जाएगा।
हम सलाह देंगे कि फॉर्म में भरी गई सभी जानकारी को जांच लें। तभी वह स्वीकार होगा।