
अब नहीं पड़ेगी ड्राइविंग लाइसेंस को साथ रखने की जरूरत, आज से लागू हुए नए नियम
क्या है खबर?
मोटर वाहन नियम 1989 में संशोधन के तहत आज से यानी 1 अक्टूबर से नए ट्रैफिक नियम लागू होने जा रहे हैं।
कई प्रमुख नियमों में बदलाव किया गया है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के अनुसार ट्रैफिक नियमों का बेहतर तरीके से पालन होने, डिजिटलीकरण और पुलिस अधिकारियों द्वारा ड्राइवरों के उत्पीड़न को रोकने के लिए विभिन्न बदलाव किए गए हैं।
अगर आप भी वाहन चलाते हैं तो बदले हुए नियम जान लें।
दस्तावेज
दस्तोवेजों को अपने साथ रखने की नहीं है जरूरत
नए नियमों के तहत अब लोगों को गाड़ी चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीकरण प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों को हमेशा अपने साथ रखने की जरूरत नही होगी।
अब लोग दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी दिखा सकते हैं। अगर लाइसेंस को रद्द करने की जरूरत पड़ी तो एक पोर्टल के माध्यम से उसे रद्द कर दिया जाएगा।
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार ड्राइवर के व्यवहार की निगरानी की जाएगी और पुलिस अधिकारी के बारे में जानकारी भी पोर्टल में अपडेट की जाएगी।
डिजीलॉकर
डिजीलॉकर में रखें दस्तावेज
नए नियमों के अनुसार ड्राइवर या वाहन का निरीक्षण करने पर उसकी सारी जानकारी पोर्टल पर अपडेट की जाएगी।
अब लोग डिजीलॉकर जैसे सरकार के ऑनलाइन पोर्टल पर अपने वाहन के सभी दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकते हैं और ट्रैफिक पुलिस को वही दिखा सकते हैं।
इसके साथ ही अब नए नियमों के तहत वाहन का पंजीकरण प्रमाण पत्र, बीमा, फिटनेस और परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
मोबाइल फोन
मोबाइल फोन चलाने पर होगा जुर्माना
अब लोग ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल केवल नेविगेशन के लिए कर सकते हैं।
अगर कोई भी वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करता हुआ पाया गया या फिर नेविगेशन के अलावा किसी और चीज के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया तो उस पर 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
बता दें कि इसके लिए पिछले साल ही दिशानिर्देश जारी कर दिए गए थे, जिन्हें आज से लागू किया गया है।
आधार कार्ड
सिर्फ आधार कार्ड से बनवाएं लाइसेंस
इसके साथ ही अब लोगों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना आसान हो गया है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत नहीं हैं।
केवल आधार कार्ड की मदद से ही ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया जा सकता है।
इतना ही नहीं आज से आधार कार्ड की मदद से लाइसेंस का रिन्युअल आदि भी ऑनलाइन करा सकते हैं।
नए नियमों को लागू करने का मकसद फर्जी ड्राइविंग लाइसेंसों को हटाना और अपराधों पर नजर रखना है।