Page Loader
मारुति सुजुकी के चौथे प्लांट में उत्पादन शुरू, जानिए कितनी होगी क्षमता 
मारुति सुजुकी के खरखौदा प्लांट में उत्पादन शुरू हो गया है (तस्वीर: एक्स/@RakeshAsati5)

मारुति सुजुकी के चौथे प्लांट में उत्पादन शुरू, जानिए कितनी होगी क्षमता 

Feb 25, 2025
11:22 am

क्या है खबर?

दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी ने आज (25 फरवरी) से अपने चौथे हरियाणा के खरखौदा में स्थापित नए कारखाने में उत्पादन शुरू कर दिया है। शुरुआत में खरखौदा प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता 2.5 लाख होगी और यहां कॉम्पैक्ट SUV मारुति ब्रेजा का उत्पादन करेगा। इसके अलावा कंपनी के देश में 3 और प्लांट- गुड़गांव, मानेसर और गुजरात में हैं, जिनकी कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 23.5 लाख है। खरखौदा प्लांट में परिचालन शुरू होने से क्षमता 26 लाख हो जाएगी।

योजना 

एक प्लांट बनाने की है योजना 

मारुति ने 2022 में सबसे बड़ी उत्पादन सुविधा स्थापित करने के लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (HSIIDC) से 2,131 करोड़ रुपये में 800 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया। सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने 40 लाख की वार्षिक स्थापित क्षमता हासिल करने के लिए 2030 तक भारत में 70,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। इसी के तहत वह गुजरात प्लांट के अलावा प्रदेश में एक और नया प्लांट बनाने की योजना बना रही है।

लक्ष्य 

बिक्री को लेकर क्या है कंपनी का लक्ष्य?

सुजुकी समूह ने साल 2024 में पहली बार भारत में एक साल में उत्पादन 20 लाख को पार कर गया। इसके अलावा देश से निर्यात भी हाल के वर्षों में बढ़ रहा है। कंपनी ने 2024 में 3.26 लाख (सालाना 121 फीसदी वृद्धि) का रिकॉर्ड निर्यात हासिल किया और इसका कुल निर्यात 30 से अधिक हो गया। सुजुकी ने अगले 5 सालों के भीतर 42 लाख वैश्विक वाहन बिक्री हासिल करने का लक्ष्य रखा है।