मारुति सुजुकी अप्रैल तक बंद कर सकती है सियाज, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी बिक्री में गिरावट और बाजार में SUV की बढ़ती मांग को देखते हुए अपनी सेडान सियाज को अप्रैल तक चरणबद्ध तरीके से बंद कर सकती है।
ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी सियाज का उत्पादन मार्च तक बंद हो जाएगा और बिक्री अप्रैल तक बंद होने की संभावना है।
कार निर्माता ने आधिकारिक बयान में इस बात का खंडन किया है, जबकि कई ऑटोमोबाइल उद्योग स्रोतों ने इसकी पुष्टि की है।
बदलाव
मिडसाइज सेडान का घटा दबदबा
मारुति सुजुकी सियाज की बिक्री में गिरावट का सबसे बड़ा योगदान खरीदार की पसंद में बदलाव है। 2015 में भारत के कार बाजार में सेडान की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत थी।
2024 तक यह घटकर 10 प्रतिशत से नीचे आ गई, जबकि SUV की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक हो गई।
कभी मिडसाइज सेडान सेगमेंट में मारुति, होंडा और हुंडई का दबदबा हुआ करता था। 2017 में इस सेगमेंट में 9 मॉडल थे, जिनमें से दिसंबर, 2024 तक 5 बचे थे।
कारण
बिक्री में इस कारण पिछड़ी
सियाज को 2014 में SX4 की जगह लॉन्च किया गया। इसे शुरुआती सफलता मिली और यह अक्सर अपने सेगमेंट में होंडा सिटी और हुंडई वरना के मुकाबले आगे रही।
मारुति सुजुकी ने 2020 में इसका डीजल इंजन बंद कर दिया, जिसकी बिक्री में हिस्सेदारी 30 प्रतिशत थी।
2018 के बाद से गाड़ी में कोई बड़ा अपडेट नहीं किया। इस कारण यह ADAS, सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली गाड़ियों से बिक्री में पिछड़ गई।