Page Loader
कार केयर टिप्स: विंडशील्ड को टूटने से बचाने के लिए ध्यान रखें ये बातें
कार की विंडशील्ड कई कारणों से टूट सकती है (तस्वीर: अनस्पलैश)

कार केयर टिप्स: विंडशील्ड को टूटने से बचाने के लिए ध्यान रखें ये बातें

Apr 15, 2024
01:32 pm

क्या है खबर?

विंडशील्ड कार का उपयोगी और नाजुक हिस्सा होती है। इसकी मदद से धूल, गंदगी और बाहर से आने वाली चीजों को केबिन के अंदर प्रवेश करने से रोका जा सकता है। यह हर मौसम में गाड़ी में बैठे यात्रियों की सुरक्षा करती है। ऐसे में विंडशील्ड की देखभाल करना बहुत जरूरी है। इसका क्षतिग्रस्त होना सवारियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कि विंडशील्ड टूटने से बचाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

पार्किंग

धूप में पार्क न करें कार  

कार को सीधी धूप में पार्क करने से ज्यादा तापमान के कारण विंडशील्ड में दरार आ सकती है। इसलिए, गाड़ी को छायादार स्थान पर खड़ा करना चाहिए। खराब रास्तों पर गाड़ी धीमी गति से चलानी चाहिए। टूटे रास्तों पर पत्थर या अन्य वस्तु कांच से टकराकर इसे क्षतिग्रस्त कर सकती है। साथ ही वाइपर का खराब रबर बदलना विंडशील्ड को स्क्रैच से बचाता है। कांच पर आए छोटे-मोटे चिप्स या क्रैक की समय पर मरम्मत इसे टूटने से बचाती है।

राइडिंग में सावधानी  

व्यस्त सड़क पर कार चलाने से बचें 

व्यस्त सड़क पर गाड़ी चलाने से भी विंडशील्ड के टूटने का खतरा बढ़ जाता है। ज्यादा ट्रैफिक में दूसरे वाहन से टकराकर कोई वस्तु आपकी कार के शीशे पर लग सकती है। इसके अलावा पास चलने वाले वाहन का कोई हिस्सा टकरा सकता है। साथ ही हाइवे पर कार को सामने वाले वाहन से उचित दूरी रखते हुए चलाना चाहिए। विंडशील्ट पर धूल-मिट्‌टी और गंदगी जमा न होने दें। यह वाइपर की रगड़ से कांच पर खरोंच डाल सकती है।