कार की विंडशील्ड टूटने के होते हैं कई कारण, बरतें ये सावधानियां
कार में आने वाली कुछ आम समस्याओं में से एक विंडशील्ड का टूटना या चटकना भी है। इससे बचने के लिए लोग अपनी कार की सफाई करते समय बहुत ध्यान रखते हैं कि कहीं विंडशील्ड पर अधिक प्रेशर न पड़ जाए और वह चटक न जाए। हालांकि, विंडशील्ड टूटने और चटकने के कई कारण होते हैं, जिनको लोग अक्सर अनदेखा कर देते हैं और बाद में उन्हें पछताना पड़ता है। इसलिए यहां विंडशील्ड चटकने के कारण और सावधानियां बताई हैं।
ग्लास क्वालिटी पर दें ध्यान
विंडशील्ड के चटकने और टूटने के विभिन्न कारणों में से एक ग्लास की क्वालिटी भी है। अगर कार निमार्ता ने कार का निर्माण करते समय बेकार क्वालिटी वाले ग्लास का उपयोग किया होगा तो वह जल्दी टूट जाएगा। इसलिए कार खरीदते समय लोगों को इस पर ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही अगर विंडशील्ड अच्छी तरह से फिट नहीं हुई होगी तब भी वह जल्द टूट जाएगी। थोड़े प्रेशर पड़ने मात्र से वह चटक जाएगी।
पथरीले इलाके में ड्राइविंग करते समय रखें ध्यान
कई बार खराब रास्तों पर ड्राइविंग करते समय भी विंडशील्ड के टूटने का खतरा रहता है। पथरीले इलाकों में कंकड और पथरों वाले रास्तों पर ड्राइविंग करते समय ध्यान रखें कि ज्यादा झटके न लगें। ऐसे में प्रेशर के कारण विंडशील्ड टूट जाती है। लोगों को उनके आगे चलने वाले ऐसे वाहनों से दूरी बनाकर चलना चाहिए, जिसमें कंस्ट्रक्शन का सामान रखा हो। अचानक ब्रेक लगने पर वे सामान उनके वाहन पर गिर सकते हैं और विंडशील्ड टूट सकती है।
अधिक तापमान से भी टूट सकती है विंडशील्ड
कुछ लोग अधिक से अधिक गर्मी में भी अपनी कार को घर के बाहर धूप में पार्क कर देते हैं। ऐसा करने से कार की विंडशील्ड को नुकसान पहुंच सकता है। धूप पड़ने और कार का तापमान बढ़ने से भी विंडशील्ड चटक और टूट जाती है। इसके साथ ही बता दें कि सिर्फ अधिक गर्मी ही नहीं बल्कि अधिक ठंडे मौसम में भी विंडशील्ड के चटकने और टूटने का डर रहता है।
पेड आदि के नीचे न करें पार्क
लोगों को अपनी कार पार्क करते समय भी ध्यान रखना चाहिए कि उसे किसी पेड या ऐसी जगह पार्क न करें, जहां उसके ऊपर कुछ भारी चीज गिरने का डर हो या फिर आसपास बच्चे खेल रहे हों। साथ ही ध्यान रखें कि ओले या ज्यादा तेज बारिश में कार को बाहर पार्क न करें। इन सभी बातों का ध्यान रखकर कोई भी अपनी कार की विंडशील्ड को सुरक्षित रख सकता है।