टेस्ला कारों में देखने को मिल सकती है टाटा की चिप, दोनों कंपनियों ने की साझेदारी
अमेरिकी कंपनी टेस्ला की कारों में टाटा समूह की एक कंपनी की बनाई हुई चिप देखने को मिल सकती है। जानकारी है कि टेस्ला ने अपने वैश्विक संचालन में इस्तेमाल होने वाली चिप खरीदने के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। यह समझौता इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इससे अन्य वैश्विक ग्राहकों के बीच भी टाटा का नाम स्थापित हो जाएगा और चिप निर्माताओं की सूची में भारत का नाम शामिल हो जाएगा।
आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार
इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, चिप यानी सेमीकंडक्टर निर्माण में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स अहम निवेश कर रही है और इसी कड़ी में उसने टेस्ला के साथ हाथ मिलाया है। हालांकि, अभी तक दोनों ही कंपनियों की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। खबर है कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने चिप निर्माण के लिए शीर्ष स्तर पर भर्तियां शुरू कर दी हैं और करीब 50-60 विशेषज्ञों के साथ काम शुरू कर दिया है।
भारत आने की इच्छुक है टेस्ला
टेस्ला लंबे समय से भारत आने की इच्छा जाहिर कर रही है और हाल ही में आई सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन नीति के बाद उसके लिए भारतीय बाजार के रास्ते भी खुल गए हैं। इसी महीने टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क भारत आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात कर सकते हैं। ऐसे कयास हैं कि वो इस दौरान भारत में अपने निवेश की भी घोषणा करेंगे। अनुमान है कि टेस्ला भारत में उत्पादन संयंत्र स्थापित करेगी।