Page Loader
कार केयर टिप्स: अल्टरनेटर में खराबी का ऐसे लगाएं पता, नहीं आएगी परेशानी 
अल्टरनेटर में खराबी से बैटरी चार्ज नहीं हो पाती है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

कार केयर टिप्स: अल्टरनेटर में खराबी का ऐसे लगाएं पता, नहीं आएगी परेशानी 

Jan 05, 2024
05:40 pm

क्या है खबर?

अल्टरनेटर आपकी कार में एक बेहद महत्वपूर्ण कंपोनेंट होता है, जो बैटरी को चार्ज रखता है। साथ ही यह इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज को चलाने में मदद करता है। अगर अल्टरनेटर खराब हो जाए तो कार में कई तरह की परेशानी आ सकती हैं और आप बीच रास्ते में फंस सकते हैं। इसलिए खराबी आने से पहले इसकी जांच कराकर मरम्मत कराना बेहद जरूरी है। आइये कार गाइड में जानते हैं कि अल्टरनेट खराब होने के क्या संकेत मिलते हैं।

एक्सेसरीज 

कार की एक्सेसरीज नहीं करेंगी ठीक से काम 

कार के डैशबोर्ड पर बैटरी की वार्निंग लाइट जलना अल्टरनेटर में खराबी का संकेत है। जब अल्टरनेटर कमजोर हो जाता है तो बैटरी कार की बिजली की जरूरत को पूरा नहीं कर पाती। इससे हेडलाइट्स झिलमिला सकती हैं या कभी तेज और कभी डिम रोशन हो सकती हैं। अल्टरनेटर खराब होने पर कार का कंप्यूटर गैर-जरूरी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बिजली काट देता है। इससे पावर विंडो धीमी चलेंगी, सनरूफ अटक जाएगी और सीट हीटर ठीक से काम नहीं करेंगे।

स्टार्ट में परेशानी 

कार स्टार्ट करने में आ सकती है दिक्कत 

गाड़ी के अंदर रबर या बिजली के तारों के जलने जैसी गंध आना भी अल्टरनेटर में खराबी का एक कारण हो सकता है। ऐसी स्थिति में कार को बंद कर जांच कराना सही रहता है। वरना, यह बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है। इसके अलावा आपको कार को स्टार्ट करने में दिक्कत हो रही है या वह बार-बार बंद हो रही है तो अल्टरनेटर इसके पीछे का जिम्मेदार हो सकता है, जो पर्याप्त बिजली पैदा नहीं कर रहा।