Page Loader
नई कार में जरूरी नहीं हैं ये फीचर, कम की जा सकती है कीमत 
कार में कई गैर-जरूरी फीचर छोड़कर कीमत को कम किया जा सकता है (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

नई कार में जरूरी नहीं हैं ये फीचर, कम की जा सकती है कीमत 

Jan 09, 2024
10:29 am

क्या है खबर?

वर्तमान में आने वाली लेटेस्ट कारें एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस कई सुविधाओं के साथ आती हैं। ये फीचर ग्राहकों को आकर्षित जरूर करते हैं, लेकिन इनसे गाड़ी की कीमत भी बढ़ जाती है। ये सुविधाएं जेब पर वजन बढ़ाने के साथ गाड़ी के प्रदर्शन को प्रभावित करती हैं। इसकी वजह है कि ये फीचर्स बैटरी की अधिक खपत करते हैं। आइये जानते हैं नई कार खरीदते समय ऐसे कौन-से फीचर हैं, जिन्हें छोड़कर आप पैसे बचा सकते हैं।

पैनाेरोमिक सनरूफ 

पैनोरोमिक सनरूफ सुविधा जरूरी नहीं 

अधिकांश कारें LED डे-टाइम रनिंग लाइट (DRLs) के साथ आती हैं, जो कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग में सहायक होती हैं। जिन हिस्सों में ऐसा मौसम नहीं रहता है, वहां DRL की सुविधा से बचा जा सकता है। साथ ही हाई-एंड कारों में पैनोरमिक सनरूफ एक लग्जरी सुविधा मिलती है, लेकिन यह जरूरी नहीं है। इसके अलावा रेन-सेंसिंग वाइपर सुविधा बारिश होने पर वाइपर को ऑटाेमैटिक एक्टिव कर देता है, लेकिन इसकी जगह मैनुअल वाइपर ले सकते हैं।

जेस्चर कंट्रोल

ध्यान भटका सकते हैं ये फीचर 

आधुनिक कारें जेस्चर कंट्रोल फीचर के साथ आती हैं, जिसकी सहायता से चालक या यात्रियों के हाथ के इशारों से कार का सिस्टम काम करता है। इससे ध्यान भटकने के कारण दुर्घटना हो सकती हैं। इसलिए इस फीचर को टाला जा सकता है। साथ ही कार में टचपैड कंट्रोल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी ड्राइवर का ध्यान भटका सकता है। इसलिए ये दोनों सुविधाएं रहने दी जा सकती हैं। साथ ही वायरलेस चार्जिंग सुविधा भी बहुत ज्यादा उपयोगी नहीं है।