चेहरे की रंगत सुधारने के लिए लगाएं हल्दी के ये 5 फेस पैक, मिलेगी मदद
हल्दी खान-पान में स्वाद और रंग को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल होने वाला मसाला है। साथ ही इस गुणकारी मसाले को हम त्वचा की देखभाल के लिए भी उपयोग कर सकते हैं। सदियों से त्वचा के निखार और कोमलता को बढ़ाने के लिए महिलायें हल्दी लगाती आई हैं। यह त्वचा को चमकदार और असमान रंगत को समान बनाने में मदद करती है। इस एंटीसेप्टिक गुणों से लैस मसाले से आप ये 5 तरह के फेस पैक बना सकती हैं।
हल्दी और शहद का फेस पैक
हल्दी के सूजन-रोधी गुण मुंहासों से जुड़े लालपन और सूजन को कम करते हैं, वहीं शहद के प्राकृतिक आरामदायक गुण मुहांसों को ठीक करने और फैलने से रोकने में मदद कर सकते हैं। इस कारगर फेस पैक को बनाने के लिए आपको 1 चम्मच हल्दी पाउडर और 1 चम्मच शहद चाहिए होगा। दोनों सामग्रियों को एक बर्तन में अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पैक को चेहरे और गर्दन पर 10 मिनट तक लगाएं और मुहांसों से छुटकारा पाएं।
हल्दी, बेसन और दही का फेस पैक
अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो आप हल्दी, दही और बेसन से बना फेस पैक लगाएं। बेसन अतिरिक्त सीबम को सोखता है, जबकि हल्दी रोगों से लड़ने के लिए जानी जाती है। इसके जरिए चेहरे के रोम छिद्रों को साफ रखने में मदद मिलती है। 1 चम्मच हल्दी पाउडर, 1 चम्मच दही, 1 चम्मच बेसन को एक साथ मिलाकर पैक बनाएं और चेहरे पर लगाएं। इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें, फिर पानी से साफ कर लें।
हल्दी और गन्ने के रस का फेस पैक
गन्ने का रस अल्फा-हाइड्रॉक्सी एसिड से भरपूर होता है, जिसमें एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं, वहीं हल्दी त्वचा को एक समान रंगत देने में मदद करती है। इनसे बना फेस पैक चेहरे की झुर्रियों को हटाने का काम करता है। इसे बनाने के लिए 1 छोटा चम्मच हल्दी और 2 बड़े चम्मच गन्ने का रस एक साथ मिलाएं। इसे चेहरे पर कुछ देर लगाकर ठंडे पानी से साफ कर लें। आप साफ त्वचा के लिए ये फेस स्क्रब बनाकर लगाएं।
हल्दी और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
आयुर्वेद के मुताबिक हल्दी और मुल्तानी मिट्टी त्वचा में निखार लाने के लिए उपयोगी होती हैं। मुल्तानी मिट्टी की तासीर ठंडी होती है और यह दाग-धब्बों को कम कर त्वचा का रंग हल्का करने में मदद करती है। दूसरी ओर दही हल्का ब्लीचिंग प्रभाव प्रदान करता है और हल्दी इसमें प्राकृतिक चमक बढ़ाने वाले गुण जोड़ती है। मुल्तानी मिट्टी, दही और 1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर पैक बनाएं। इसे 10 मिनट चेहरे पर लगाकर रखना फायदेमंद है।
हल्दी और दूध का फेस पैक
दूध त्वचा को पोषण देने वाले गुणों के लिए जाना जाता है, जबकि हल्दी के सूजन-रोधी गुण त्वचा को एक समान रंगत देते हैं। इन दोनों खाद्य-पदार्थों से बना हुआ पैक धूप के कारण हुए टैन को हल्का करने में मदद कर सकता है। 1 चम्मच दूध में लगभग 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। आप इसमें गुलाब जल भी डाल सकती हैं। आप दूध में ये अन्य सामग्री मिलाकर भी कारगर फेस पैक बना सकती हैं।