
गुरुग्राम में खुला देश का सबसे बड़ा EV चार्जिंग स्टेशन, एक साथ चार्ज होंगी 121 गाड़ियां
क्या है खबर?
गुरुग्राम के सेक्टर 86 में देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग स्टेशन खुल गया है।
इस स्टेशन में एक साथ 121 चार पहिया वाहनों को चार्ज करने की जगह और क्षमता है।
एलेक्ट्रीफाई प्राइवेट लिमिटेड ने 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' प्रोग्राम के तहत नया EV चार्जिंग स्टेशन बनाया है।
गुरुवार को खोले गए इस स्टेशन में 75 AC, 25 DC और 21 हाइब्रिड चार्जिंग पॉइंट हैं, जिनकी क्षमता एक दिन में 1,000 कारों को चार्ज करने की है।
जानकारी
गुरुग्राम में ही है दूसरा सबसे बड़ा चार्जिंग स्टेशन
इससे पहले लगाया गया भारत का दूसरा सबसे बड़ा चार्जिंग स्टेशन भी गुरुग्राम में ही है।
इसे सेक्टर 52 में लगाया गया है और इसे भी समान परियोजना के तहत लगाया गया है।
इसकी क्षमता 72 AC स्लो चार्जिंग पॉइंट और 24 DC फास्ट चार्जिंग पॉइंट के साथ कुल 96 कारों को चार्ज करने की है।
साथ ही यह चार्जिंग स्टेशन एक दिन में कुल 500 इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज कर सकने में सक्षम है।
बयान
महज 30 दिनों में बना है स्टेशन
कार्यक्रम के दौरान, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के राष्ट्रीय कार्यक्रम निदेशक और इलेक्ट्रिक वाहन के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग (NHEV) के परियोजना निदेशक अभिजीत सिन्हा ने कहा, "यह सेक्टर 52 के बाद सिर्फ 30 दिनों में निर्मित हमारा दूसरा प्रोटोटाइप स्टेशन है। साथ ही दिल्ली-आगरा ई-हाईवे के लिए 60 दिनों के भीतर नोएडा में समान आकार के दो और स्टेशन स्थापित किए जाएंगे जो ई-हब के प्रोटोटाइप मॉडलिंग का समापन करेंगे।"
लाभ
बढ़ी है चार्जिंग करने की क्षमता
सिन्हा के मुताबिक ये चार्जिंग स्टेशन व्यावसायिक और तकनीकी रूप से 72 प्रतिशत उपयोग के साथ पेट्रोल पंपों से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
इससे सेक्टर 86 में लगाए गए स्टेशन पर 1,000 कारों और सेक्टर 52 स्टेशन पर 576 कारों को चार्ज करने की क्षमता में बढ़ोतरी हुई है।
उन्होंने कहा, "इन प्रोटोटाइप ने साबित कर दिया है कि NHEV के ई-हाईवे स्टेशन विश्व स्तरीय होंगे और भारतीय राजमार्गों पर ई-मोबिलिटी का एक मजबूत कमर्शियल रोडमैप तैयार करेंगे।"
जानकारी
क्या है आगे की योजना?
इन चार्जिंग स्टेशनों के बाद कंपनी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और निजी संस्थाओं में ध्यान देगी। इन संस्थानों पर स्टेशन लगाने की घोषणा की तारीख से 90 दिनों के रिकॉर्ड समय के भीतर कंपनी 30 और ई-हाईवे चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण करेगी।
चार्जिंग स्टेशनों की मांग
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश के नौ बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टशनों की संख्या पिछले चार महीनों में ढाई गुना तक बढ़ चुकी है।
वर्तमान में, भारत में कुल 1,640 चालू सार्वजनिक EV चार्जर हैं। जिनमें से नौ शहर- सूरत, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में लगभग 940 स्टेशन हैं।
सार्वजनिक चार्जिंग बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए सरकार ने निजी और सार्वजनिक एजेंसियों- BEE, EESL, PGCIL, NTPC आदि को शामिल किया है।