अप्रैल में आएगी MG मोटर की नई इलेक्ट्रिक कार, जानिए क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
MG मोटर ने पिछले साल दिवाली के आसपास अपनी मिड-साइज SUV एस्टर लॉन्च की थी।
वर्तमान में कोविड-19 महामारी और सेमीकंडक्टर चिप्स की वैश्विक कमी के कारण कंपनी के उत्पादन में कमी आ रही है।
दूसरी तरफ कंपनी देश में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए नई इलेक्ट्रिक क्रॉस ओवर कार लॉन्च करने वाली है। MG इसे अप्रैल में पेश करने वाली है।
कार के प्रोडक्शन वर्जन को साल के अंत तक लाया जा सकता है।
डिजाइन
कार के बारे में मिली है ये जानकारी
सोशल मीडिया चैनल पर MG इलेक्ट्रिक हैचबैक प्रोटोटाइप की कुछ तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो MG अप्रैल में बीजिंग मोटर शो में इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट वर्जन को शोकेस करने की योजना बना रही है।
MG इलेक्ट्रिक हैचबैक के फ्रंट बंपर हाल ही में पेश किए गए साइबरस्टर रोडस्टर कॉन्सेप्ट के समान दीखते हैं। सेगमेंट में इसे ZS EV से नीचे रखा जायेगा। हालांकि, इसमें मजबूत सस्पेंशन का उपयोग किया जाएगा।
फीचर्स
कार में मिलेंगे ये फीचर्स
यह एक सब-4 मीटर कार होगी और 300 किलोमीटर से भी अधिक की इलेक्ट्रिक रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी।
फीचर्स की बात करें तो इसमें टचस्क्रीन इन्फोंमेंट पैनल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ 5-सीटर केबिन दिए जानें की उम्मीद है।
भारतीय बाजार में इसका मुकाबला सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा नेक्सन EV से होगा।
कंपनी का लक्ष्य अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री बढ़ाने के लिए लोकल प्रोडक्शन शुरू करने का है।
जानकारी
क्या होगी इस कार की कीमत?
MG मोटर इंडिया आधिकारिक तौर पर इस साल के अंत तक एक इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की घोषणा पहले ही कर चुकी है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच होगी। जो भारतीय बाजार में इसकी प्रतिद्वंदिता बढ़ाएगी।
बता दें कि यह ऑल-इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार वैश्विक प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसे भारतीय बाजार के लिए विशेष तौर से कस्टमाइज किया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
नई ZS EV फेसलिफ्ट लाने वाली है कंपनी
आपको बता दें कि कंपनी देश में उपलब्ध अपनी ZS EV को अपडेट करने वाली है।
रिपोर्ट्स की मानें तो MG फरवरी में इसे देश में पेश करेगी। नए मॉडल में अंदर और बाहर कई महत्वपूर्ण अपडेट किए गए हैं।
फेसलिफ्ट मॉडल में एक नई 51kWh बैटरी मिलने की संभावना है जो 480 किलोमीटर के आसपास की रेंज देने में सक्षम होगी। वहीं, मौजूदा मॉडल में 44.5kWh बैटरी पैक है, जो 419 किलोमीटर की रेंज देती है।