आ गई स्कोडा एनाक कूपे इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 545 किलोमीटर
स्कोडा ने अपनी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक SUV का एनाक (Enyaq) कूपे iV को पेश कर दिया है। पांच सीटों वाली इस इलेक्ट्रिक कार को RS स्पोर्ट्स वेरिएंट के साथ भी लाया गया है। यह कंपनी की पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक रेसिंग स्पोर्ट कार होगी। आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार को MEB मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 545 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
कैसा है कार का लुक ?
डिजाइन की बात करें तो स्कोडा एनाक iV में मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स के साथ एक स्टाइलिश फ्रंट लुक और 131 LED के साथ क्रिस्टल फेस फ्रंट ग्रिल दिया गया है। पीछे की तरफ LED टेललाइट्स और साथ ही vRS स्पोर्ट वर्जन में एयर डिफ्लेक्टर दिया गया है। डायमेंशन के हिसाब से इसकी लंबाई 4,653 मीटर, चौड़ाई 1,879 मीटर, ऊंचाई 1,622 मीटर और व्हीलबेस 2,765mm है। वहीं इसके RS वेरिएंट का व्हीलबेस थोड़ा और कम रखा गया है।
कार के पॉवरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
स्कोडा एनाक SUV को तीन अलग-अलग पावर की बैटरी और ऑल-व्हील ड्राइव या रियर-व्हील ड्राइव के साथ लॉन्च किया जायेगा। पहला 62 kWh बैटरी और रियर-व्हील ड्राइव के साथ 132 kW का मोटर मिलेगा, दूसरा 82 kWh बैटरी और रियर-व्हील ड्राइव के साथ 150 kW मोटरऔर अंत में 82 kWh बैटरी और ऑल-व्हील ड्राइव के साथ 195 kW का मोटर मिलेगा। कंपनी का दावा है कि कार मात्र 6.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी।
कार में मिलते हैं ये फीचर्स
केबिन के फीचर्स की बात करें तो इसके RS वर्जन में कार्बन फाइबर इंसर्ट, इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट के साथ स्पोर्ट्स सीट और RS बैजिंग, मल्टीफंक्शन स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील और एल्युमीनियम पैडल दिया गया है। इसमें 5.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 13 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, 13-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग पैड भी दिया गया है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार में 570 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
इस कीमत पर लॉन्च हो सकती है कार?
स्कोडा एनाक इलेक्ट्रिक की कीमत और उपलब्धता की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 35 से 40 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
इस साल छह नई गाड़ियां लॉन्च करेगी स्कोडा
इस साल स्कोडा की पाइपलाइन में छह गाड़ियां मौजूद हैं और उम्मीद है कि बाद में इसमें और मॉडल्स जुड़ सकते हैं। इन छह गाड़ियों में कुछ तो बिल्कुल नई कार होंगी, वहीं कुछ वेरिएंट्स और अपडेट्स के रूप में आएंगी। इसमें लग्जरी कार स्लाविया से लेकर कुशाक की मोंटे कार्लो वेरिएंट तक शामिल हैं। गौरतलब है कि 2021 में कुशाक की सफलता के बाद स्कोडा ने अपना पूरा ध्यान भारतीय बाजार में लगा दिया है।