हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लाएगी हॉप इलेक्ट्रिक, सिंगल चार्ज में चलेगी 150 किलोमीटर
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता हॉप इलेक्ट्रिक ने घोषणा की है कि वह अपनी हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल OXO और इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही लॉन्च करने जा रही है।
कंपनी की मानें तो एक बार चार्ज करने पर इलेक्ट्रिक बाइक 150 किलोमीटर और स्कूटर 120 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगा।
जयपुर स्थित EV कंपनी अपने मौजूदा LYF इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपग्रेड करने की योजना बना रही है जो ग्राहकों को 125 किमी की रेंज की पेशकश कर सकता है।
बयान
लेटेस्ट फीचर्स और टेक्नोलॉजी से लैस होंगे दोनों दोपहिया वाहन- सह-संस्थापक
हॉप इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक केतन मेहता ने कहा कि जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है, युवा ज्यादा प्रीमियम-ग्रेड विकल्पों की तलाश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "इस ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए हम जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक हॉप OXO और एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रहे हैं।"
उन्होंने दावा किया कि दोनों दोपहिया वाहन अपने लेटेस्ट फीचर्स और टेक्नोलॉजी की वजह से भारतीय बाजार के लिए गेम-चेंजर साबित होंगे।
चार्जिंग
चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करने की योजना बना रही है कंपनी
कंपनी ने हॉप एनर्जी नेटवर्क स्थापित करने की अपनी योजनाओं का भी ऐलान किया है। जो यूजर्स को बिल्ट-इन बैटरी सर्विस के साथ-साथ चार्जिंग भी मुहैया करेगा।
कंपनी ने कहा कि इससे ड्राइवर को अपनी डिस्चार्ज हो चुकी बैटरी को केवल 30 सेकेंड में पूरी तरह से चार्ज होने वाली बैटरी से बदलने में मदद मिलेगी।
हालांकि, दोनों वाहनों के लॉन्च डेट के बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
रिटेल स्टोर्स
300 शहरों में होंगे रिटेल स्टोर्स
वर्तमान में कंपनी अपने रिटेल सेंटर के विस्तार की योजना बना रही है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि 10 नए एक्सक्लूसिव शहरों को जोड़ने के साथ है हॉप के अब पूरे भारत में 12 राज्यों में 54 एक्सक्लूसिव सेंटर उपलब्ध हैं।
कंपनी की योजना इस साल पूरे भारत में अपनी पहुंच बढ़ाने का है। इसके लिए कंपनी 2022 में 300 से अधिक शहरों में रिटेल उपस्थिति दर्ज करने की योजना बना रही है।
जानकारी
इन इलेक्ट्रिक दोपहिया से होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद OXO इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला रिवोल्ट 4V इलेक्ट्रिक और हॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला S1 और एथर 450 जैसे बेहतरीन स्कूटर्स के साथ होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में लॉन्च हुआ है कोमाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर
इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनी कोमाकी ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर वेनिस लॉन्च कर दिया है।
डिजाइन की बात करें तो कोमाकी वेनिस को एक रेट्रो-थीम में बनाया गया है और देखने में यह बेहद आकर्षक दिखता है।
यह स्कूटर 3kWh इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित होता है जिसे 2.9 kWh उन्नत लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है। इस पॉवरट्रेन के साथ स्कूटर 120 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम है।