क्रैश टेस्ट में पास हुई न्यू जनरेशन फॉक्सवैगन पोलो, यूरो NCAP में मिली 5-स्टार रेटिंग
भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन पोलो को खूब पसंद किया जाता है। यह कार अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस और स्पोर्ट लुक के लिए जानी जाती है। कंपनी जल्द ही अपनी नई जनरेशन की पोलो कार लॉन्च करने वाली है। इसे यूरो नेशनल कार असिसमेंट प्रोग्राम (NCAP) से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पुरानी पोलो कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली थी। आइए, इस बारे में जानते हैं।
यूरो क्रैश टेस्ट में कैसा रहा कार का प्रदर्शन?
कार ने एडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में 38 में से 35.9 अंक हासिल किए जो कि 94 प्रतिशत है। दूसरी ओर, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में कार ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस श्रेणी में कार को 49 में से कुल 39.5 अंक प्राप्त हुए थे। सामने की टक्कर में इसने 16 में से 14.1 अंक प्राप्त किए। पोलो ने सामने की टक्कर में 16 में से 14.1 अंक और पीछे की टक्कर में 4 में से 3.7 अंक प्राप्त किए।
भारत में बंद होने वाला है मौजूदा पोलो का उत्पादन
भारत में फॉक्सवैगन पोलो का उत्पादन जल्द ही बंद हो जाएगा। 2009 में देश में उत्पादन शुरू करने के बाद फॉक्सवैगन ने पोलो की 12 सालों तक सफलतापूर्वक बिक्री की है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में यह भारत में ब्रांड का अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल भी है, जिसकी 2.5 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं, लेकिन पुराना मॉडल होने के साथ-साथ इसकी घटती बिक्री के कारण अब कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला लिया है।
फॉक्सवैगन पोलो का सफर
प्रीमियम हैचबैक का उत्पादन 2009 से महाराष्ट्र के चाकन में कंपनी के प्लांट में किया गया और यह ब्रांड का पहला स्थानीय रूप से उत्पादित मॉडल था। इसने ऑटो एक्सपो 2010 में भारत में अपना आधिकारिक डेब्यू किया था और उसी साल फरवरी में इसकी बिक्री भी शुरू कर दी गई थी। अपने 12 सालों के सफर के दौरान इसमें कई छोटे-बड़े अपडेट दिए गए थे और इसे पूरे जीवनकाल में 10 विभिन्न इंजनों द्वारा संचालित किया गया है।
भारत में लॉन्च हो सकती है नई जनरेशन की पोलो
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी पुरानी फॉक्सवैगन पोलो को इसकी नई जनरेशन से रिप्लेस कर सकती है। हालांकि, इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। कंपनी ने अपनी लोकप्रिय कार पोलो में 999cc का इंजन दिया है, जो 108.62bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 175Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। इसमें पांच स्पीड मैनुअल, छह स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।