आइकॉनिक स्कूटर: देश का पहला इलेक्ट्रिक स्टार्ट स्कूटर था रॉयल एनफील्ड फैंटाबुलस
रॉयल एनफील्ड को दुनियाभर में दमदार इंजन वाली बाइक्स के लिए जाना जाता है, लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि कंपनी ने स्कूटर सेगमेंट में भी कदम रखा था। दोपहिया वाहन निर्माता ने 1962 में पहली बार अपना आइकॉनिक स्कूटर फैंटाबुलस को भारत में लांच किया था, जिसकी बिक्री 1970 तक हुई। यह इलेक्ट्रिक स्टार्ट सिस्टम के साथ आने वाला देश का पहला स्कूटर था, जिसने बजाज चेतक से पहले भारतीय सड़कों पर राज किया था।
बजाज चेतक जैसा था लुक
रॉयल एनफील्ड फैंटाबुलस का डिजाइन बजाज चेतक से मिलता-जुलता था। कंपनी की पहचान के मुताबिक स्कूटर के सभी बॉडी पैनल मैटल के बने होने के कारण यह काफी मजबूत था। इसकी बॉडी चेन्नई में कंपनी के प्लांट में तैयार की जाती थी, जबकि इंजन ब्रिटेन में बनाया गया। डिजाइन की बात करें तो स्कूटर गोलाकार हेडलाइट, गोलाकार मिरर, सिंगल-पीस सीट, चपटे साइड पैनल और पीछे स्टेपिनी मिलती थी। आगे की तरफ सामान रखने के लिए जालीदार बकेट भी आती थी।
ऐसा था फैंटाबुलस का इंजन
फैंटाबुलस स्कूटर को कंपनी ने 173cc, सिंगल-सिलेंडर, टू-स्ट्रोक इंजन के साथ उतारा था, जो 7.5bhp की पावर जेनरेट करता था। इसमें किक स्टार्ट के साथ इलेक्ट्रिक स्टार्टर सिस्टम लगाया गया था। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया। स्कूटर दमदार इंजन के साथ 97 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम था। आज भी कई लोग पुराने फैंटाबुलस स्कूटर को दोबारा रिस्टोर करके अच्छी हालत में रखने के शौकीन हैं।