
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बनाम होंडा CB350: जानिए कौन-सी रेट्रो बाइक है बेहतर
क्या है खबर?
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता होंडा ने भारतीय बाजार में एक नई प्रीमियम बाइक CB350 लॉन्च की है। इसे 2 वेरिएंट- DLX और DLX प्रो में उतारा है।
इस बाइक की बिक्री बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से होगी और इस बाइक को 5 रंगों के विकल्प में बिक्री के लिए उतारा गया है।
देश में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड CB350 से होगा।
आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प है।
लुक
रेट्रो लुक में आती हैं दोनों बाइक्स
होंडा CB350 को रेट्रो लुक मिला है। इसके फेंडर धातु से बने हैं और टैंक पैड के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक है। इसमें एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, एक डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) के साथ आता है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को J1D प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें गोल हेडलैंप, टियर-ड्रॉप आकर का फ्यूल टैंक और चौड़े रियर फेंडर मिलते हैं। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर और ओडोमीटर उपलब्ध है।
पावरट्रेन
किस बाइक में है पावरफुल इंजन?
होंडा CB350 में 348.36cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, 5,500rpm पर 20.78bhp की अधिकतम पावर और 3,000rpm पर 29.4Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जिसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच मिलता है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 349cc सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड लॉन्ग स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 6,100rpm पर 20.2bhp की पावर और 4000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
फीचर्स
दोनों बाइक्स में दिए गए हैं ये फीचर्स
होंडा CB350 और क्लासिक 350 को सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इनमें आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसके साथ ही इनमें सिंगल-चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी है।
सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए होंडा CB350 में सामने की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है, वहीं क्लासिक 350 में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और ट्विन ट्यूब शॉक एब्जॉर्बर मिलता है।
कीमत
इनमें से कौन-सी बाइक है बेहतर?
भारतीय बाजार में होंडा CB350 बाइक को 2 लाख रुपये देकर खरीदा जा सकता है, वहीं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत 1.93 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) से शुरू है।
भले ही होंडा CB350 बाइक एक बेहतरीन बाइक है, लेकिन अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस, पावरफुल इंजन और बेहतर फीचर्स के कारण हमारा वोट रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 को जाता है। इस कीमत पर यह बाइक आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।
पोल