बजाज जल्द ला सकती है 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, नामों का करवाया ट्रेडमार्क
दिग्गज वाहन निर्माता बजाज भारत में अपने दोपहिया वाहनों के विस्तार की योजना बना रही है। हाल ही में कंपनी की ओर से कुछ नए नेमटैग्स को ट्रेडमार्क किया है, जो आने वाले दोपहिया वाहन मॉडल्स पर प्रदर्शित हो सकते हैं। दोपहिया वाहन निर्माता की ओर से कराए गए बजाज स्विंग और बजाज जिनी के नाम से ट्रेडमार्क अपकमिंग स्कूटर्स के रूप में आ सकते हैं। ये स्कूटर्स पेट्रोल की तुलना में इलेक्ट्रिक होने की अधिक संभावना है।
बजाज की इलेक्ट्रिक लाइनअप में विस्तार की योजना
देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के बढ़ते हुए बाजार को देखते हुए कंपनी 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर उतार सकती है। बता दें कि फिलहाल कंपनी के पास इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पोर्टफोलियो में केवल बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। अब कंपनी इसे बढ़ा सकती है। वहीं संभावना यह भी है कि इन नामों का इस्तेमाल तिपहिया वाहनों के लिए किया जा सकता है, क्योंकि इस सेगमेंट में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 50 फीसदी से अधिक है।