बजाज चेतक प्रीमियम का 2023 वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत
क्या है खबर?
बजाज ऑटो ने भारत में उपलब्ध अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक का 2023 प्रीमियम वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसे सेगमेंट में सबसे ऊपर रखा गया है।
बजाज ने इस रेंज-टॉपिंग मॉडल को तीन रंगों- मैट मोटे ग्रे, मैट कैरेबियन ब्लू और सैटिन ब्लैक के विकल्प में उतारा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को निओ रेट्रो लुक मिला है। फुल चार्ज में यह 90 किलोमीटर चलेगा।
आइये इस स्कूटर के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
डिजाइन
स्कूटर को मिला है रेट्रो लुक
2023 बजाज चेतक प्रीमियम वेरिएंट का लुक इसके मौजदा मॉडल के समान ही निओ रेट्रो है।
इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ एक अंडाकार आकार की LED हेडलाइट, फुल-मेटल बॉडी पैनल, बड़े हैंडलबार, फ्लैट फुटबोर्ड, बॉडी कलर्ड मिरर, डुअल-टोन सीट, चंकी पिलियन ग्रैब रेल, पतला बॉडी पैनल और स्प्लिट-टाइप सीट दी गई है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर गोल TFT स्क्रीन उपलब्ध है और इसमें 12 इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय-व्हील्स भी दिए गए हैं।
पावरट्रेन
सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर चलता है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
बजाज चेतक में 3kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जिसे फुल चार्ज करने में लगभग पांच घंटे लगते हैं। इस स्कूटर की इलेक्ट्रिक मोटर 5.3bhp की अधिकतम पावर के साथ 16.2Nm का अधिकतम टॉर्क देने की क्षमता रखती है।
कंपनी का दावा है कि इस दोपहिया वाहन की बैटरी सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। साथ ही सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए यह स्कूटर कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) से लैस है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है बजाज चेतक प्रीमियम
कंपनी ने बजाज चेतक प्रीमियम में चालक की सुरक्षा के लिए कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के आगे वाले पहिये पर डिस्क ब्रेक और पीछे वाले पहिये पर ड्रम ब्रेक लगे हैं।
इसमें 48V का इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम भी है। इसके अलावा चेतक में आगे की तरफ लिंक टाइप फोर्क्स और पीछे की ओर मोनो शॉक यूनिट लगाई गई है, जो लंबी यात्रा के दौरान भी चालक को आरामदायक राइड देता है।
जानकारी
क्या है इस स्कूटर की कीमत?
भारतीय बाजार में बजाज चेतक के प्रीमियम वेरिएंट को 1.52 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। यह स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में 29,997 रुपये महंगा है। इसके स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 1.22 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।
न्यूजबाइट्स प्लस
हाई परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स लाएगी बजाज
इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में अपने लाइनअप को बढ़ाने के लिए दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की नई EV योजना सामने आ गई है। खबर है कि कंपनी KTM के साथ मिलकर हाई परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स लाने की तैयारी कर रही है।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही कुछ नए मॉडल्स भी पेश कर सकती है। साथ ही कंपनी अपने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के पहुंच को बढ़ाने पर भी काम कर रही है।