रॉयल एनफील्ड की पिछले महीने घरेलू बाजार में बिक्री बढ़ी, निर्यात में ऐसा रहा हाल
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने सितंबर के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने कंपनी ने कुल 78,580 बाइक्स की बिक्री की है, जो सितंबर, 2022 में बेची गई 82,097 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 4 प्रतिशत कम है। इनमें से 74,261 यूनिट की घरेलू बाजार में बिक्री की गई है। यह पिछले साल इसी अवधि के दौरान 73,646 यूनिट की तुलना में महज 1 प्रतिशत अधिक है।
निर्यात में आई 49 प्रतिशत की गिरावट
पिछले महीने रॉयल एनफील्ड के निर्यात में 49 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। पिछले साल विदेशों में बेची गई 8,451 दोपहिया वाहनों की तुलना में पिछले महीने 4,319 यूनिट का निर्यात किया गया है। चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल से सितंबर) में घरेलू बिक्री के आंकड़ों की बात करें तो रॉयल एनफील्ड ने 4.16 लाख नए ग्राहक बनाए हैं। पिछले साल की समान अवधि के दौरान 3.4 लाख यूनिट से 22 प्रतिशत अधिक हैं।
अगस्त में ऐसा रहा बिक्री का ग्राफ
अगस्त में भी रॉयल एनफील्ड ने बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की थी। कंपनी को अपनी बाइक्स की बिक्री पर 10.6 प्रतिशत का फायदा हुआ है। कंपनी ने पिछले महीने कुल 77,583 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री की, जो अगस्त, 2022 में 70,112 यूनिट थी। कुल बिक्री में से 69,393 यूनिट की घरलू बिक्री हुई थी, जबकि 8,190 यूनिट का निर्यात शामिल है। सितंबर की बिक्री से तुलना की जाए तो मासिक आधार पर 4.28 की गिरावट दर्ज हुई है।