आइकॉनिक स्कूटर: 90 के दशक में भारतीय सड़कों की शान था LML सुप्रीमो
90 के दशक की लोकप्रिय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी लोहिया मशीनरी लिमिटेड (LML) ने देश में एक से बढ़कर एक स्कूटर उतारे हैं। इन्हीं में से एक आइकॉनिक स्कूटर सुप्रीम उसकी सबसे शानदार पेशकश रही है। LML सुप्रीमाे को 1995 में लॉन्च किया गया और यह एक फुल साइज और लग्जरी स्कूटर रहा था। यह स्टाइलिश होने के कारण युवाओं के बीच काफी पसंद किया गया और भारतीय बाजार में उतरने के बाद बजाज चेतक को कड़ी टक्कर दी थी।
आकर्षक लुक में आता था सुप्रीमो
LML ने सुप्रीमो को युवाओं को आकर्षित करने के हिसाब से डिजाइन किया था। इसमें सामने की तरफ एम्बेडेड इंडिकेटर्स के साथ फाइबर कवर, चौड़े टेललैंप, लंबे मीटर कंसोल के साथ सुंदर दिखने वाले हैंडलबार, शानदार रोशनी देने वाला गोल हेडलैंप मिलता था। साथ ही स्कूटर आकर्षक डोम और चौड़े मड फ्लैप और फ्रंट मड गार्ड के साथ आता था। आरामदायक बैठने की व्यवस्था, अच्छा पिकअप, आसान हैंडलिंग और निर्माण गुणवत्ता ने इसे भारतीय सड़कों पर किंग बना दिया।
ऐसा था स्कूटर का पावरट्रेन
LML सुप्रीमो को 149.5cc, 2-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ उतारा गया था, जो 7.5bhp की पावर और 8Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम था। ट्रांसमिशन के लिए इसे 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया था। सस्पेंशन के लिए आगे-पीछे हेलिकल स्प्रिंग के साथ हाइड्रोलिक डैम्पर मिलते थे। इसमें किक स्टार्ट के साथ इलेक्ट्रिक स्टार्ट का भी विकल्प दिया गया और 40 किमी/लीटर से ज्यादा का माइलेज देता था। स्कूटर की अंतिम ज्ञात कीमत 35,000 रुपये के आस-पास रही थी।