त्योहारी सीजन में बिके 30 लाख बाइक-स्कूटर, पिछले साल से ज्यादा
त्योहारी सीजन के दौरान दोपहिया वाहन बाजार ने बिक्री में शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान नवरात्रि से लेकर भाईदूज तक करीब 25-30 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री होने का अनुमान है। यह 2022 के त्योहारी सीजन की तुलना में काफी अधिक बताई जा रही है। हीरो मोटोकॉर्प, बजाज और TVS मोटर का दावा है कि अगस्त में ओणम, नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दिवाली और भाईदूज पर शानदार बिक्री हुई है, जो पिछले साल की तुलना में अधिक रही है।
कंपनियों ने बिक्री को लेकर किया ये दावा
पिछले त्योहारी सीजन की 12 लाख यूनिट की तुलना में 15 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ हीरो ने नवरात्रि से दिवाली के बीच करीब 14 लाख दोपहिया वाहन बेचे हैं। ओणम से दशहरा तक बजाज और TVS मोटर ने बिक्री में दोहरे अंक की वृद्धि दर्ज की है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोटिव डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने भी कहा है कि बेहतर फाइनेंस स्कीम और नए मॉडल्स के कारण त्योहारी सीजन की बिक्री में इजाफा हुआ है।
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री पहुंचेगी 1 लाख के पार
इस दौरान इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता भी त्योहारी सीजन के चलते नवंबर में बिक्री 35-40 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं। यह मई में रही सर्वाधिक 1.05 लाख यूनिट के आंकड़े को पार कर सकती है। अक्टूबर में EVs की बिक्री 75,000 यूनिट रही थी। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में शीर्ष पर कायम ओला इलेक्ट्रिक के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि उन्हें नवंबर में बिक्री में 35-40 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है, जो दिसंबर तक चलेगी।