नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 7 नवंबर को होगी लॉन्च, ये मिलेंगे फीचर
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने नई हिमालयन 452 की लॉन्च की तारीख घोषित कर दी है। यह एडवेंचर बाइक 7 नवंबर को भारतीय बाजार में दस्तक देगी। इससे पहले रॉयल एनफील्ड देश के दक्षिण छोर चेन्नई से लेकर दुनिया की सबसे ऊंची सड़कों में से एक उमलिंग ला तक 3 नई हिमालयन 452 बाइक्स की राइडिंग भी करा रही है। इस दौरान 24 राइडर 5,500 किलोमीटर का सफर तय करेंगे।
बाइक में मिलेगा नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में उभरी हुई सामने की चोंच, गोल हेडलैंप, बड़ी विंडस्क्रीन, चौड़ा हैंडलबार और ऑल-LED लाइटिंग मिलेगा। लेटेस्ट बाइक में एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जो एक ऑल-डिजिटल यूनिट है। सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ अप-साइड डाउन फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक यूनिट होगी। ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक के साथ स्विचेबल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा, लेकिन इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल नहीं होगा। साथ इसमें ट्यूबलेस स्पोक्ड रिम्स भी मिल सकती हैं।
मौजूदा मॉडल से वजन में हल्की होगी नई हिमालयन
नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 452cc, सिंगल-सिलेंडर,लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 8,000rpm पर लगभग 40bhp की पावर और 40-45Nm के बीच टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर और असिस्ट क्लच जैसे फीचर्स भी मिलने की संभावना है। इसका वजन मौजूदा रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक के 196 किलोग्राम से 3 किलोग्राम कम होगा और बाइक की कीमत 2.50 लाख रुपये के आस-पास होने की उम्मीद है।