होंडा अब इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में देगी दस्तक, बना रही यह योजना
जापानी कंपनी होंडा अगले साल इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है। इसी के तहत कंपनी भारतीय बाजार में 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लाएगी। एक्टिव इलेक्ट्रिक नाम से आने वाले ये EV नए सिरे से विकसित किए जाएंगे और बिल्कुल नए समर्पित EV आर्किटेक्चर पर आधारित होंगे। कंपनी का यह प्लेटफॉर्म 'E' इतना लचीला होगा कि इस पर भविष्य में विभिन्न इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन और बॉडी टाइप वाले दोपहिया वाहनों की एक सीरीज तैयार की जा सकेगी।
पहला स्कूटर होगा किफायती
होंडा ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच बनाने के लिए पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में फिक्स्ड-टाइप बैटरी का इस्तेमाल कर सकती है, जो कीमत में किफायती होगा। होंडा ने कुछ समय पहले एक हब मोटर और एक फिक्स्ड-बैटरी के लिए पेटेंट दायर किया था, जिससे यह संभावना और भी प्रबल हो गई है। दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर में रेंज की चिंता को दूर करने के लिए स्वैपेबल बैटरी तकनीक के साथ उतारा जा सकता है। हालांकि, यह अधिक महंगा होगा।
EV चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन भी करेगी स्थापित
होंडा बैटरी पैक, संबंधित अंडरपिनिंग्स और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ महत्वपूर्ण कंपोनेंट का निर्माण भारत में करेगी। साथ ही कंपनी की आगामी EVs के लिए देशभर में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन और कुछ टचप्वाइंट भी स्थापित करने की योजना है। कंपनी इलेक्ट्रिक रेंज के लिए कर्नाटक के नरसापुरा प्लांट में एक नई फैक्ट्री का भी निर्माण कर रही है। होंडा अपने एक्टिव इलेक्ट्रिक के साथ ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, TVS मोटर और बजाज जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टक्कर देगी।