राॅयल एनफील्ड हिमालयन 450 का प्रोडक्शन शुरू, KTM एडवेंचर 390 से करेगी मुकाबला
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च से पहले अपनी आगामी हिमालयन 450 बाइक का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इस बाइक की पहली यूनिट को कंपनी के चेन्नई स्थित प्लांट से रोल आउट किया गया है। मौजूदा रॉयल एनफील्ड हिमालयन की तुलना में इस बाइक की प्रोफाइल अपेक्षाकृत हल्की है, जिससे यह हाईवे क्रूजिंग और ऑफ-रोड दोनों के लिए अधिक उपयुक्त साबित होगी। यह भारतीय बाजार में KTM एडवेंचर 390 जैसी बाइक्स से मुकाबला करेगी।
इन सुविधाओं के साथ आएगी नई हिमालयन बाइक
नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में उभरी हुई सामने की चोंच, गोल हेडलैंप, गोल रियर व्यू मिरर, बड़ी विंडस्क्रीन, चौड़ा हैंडलबार, नया गढ़ा हुआ फ्यूल टैंक, साइड लगेज रैक और कॉम्पैक्ट एग्जॉस्ट और ऑल-LED लाइटिंग मिलेगा। लेटेस्ट बाइक की बड़ी सीट के कारण राइडर लंबी दूरी में आरामदायक सफर कर सकते हैं। लंबी यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए लगेज एक्सेसरीज की एक सीरीज पेश होने की उम्मीद है। बाइक में नया गोलाकार सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा।
ऐसा हो सकता है बाइक का पावरट्रेन
हिमालयन 450 में 450cc, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा, जो करीब 35bhp की पावर और 40Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है। इंजन में स्लिपर और असिस्ट क्लच जैसे फीचर्स भी होंगे। सामने 21-इंच और पीछे 17-इंच के पहिये मौजूदा हिमालयन के समान होंगे। बाइक में ड्यूल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी। बाइक 1 नवंबर को 2.50 लाख रुपये के आस-पास कीमत पर लॉन्च हो सकती है।