आइकॉनिक स्कूटर: छोटे परिवार के लिए पहली पसंद था बजाज सुपर
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज का कभी स्कूटर सेगमेंट में एकछत्र राज रहा था। 1976 में लॉन्च हुआ आइकॉनिक स्कूटर बजाज सुपर कंपनी के सबसे लोकप्रिय स्कूटर्स में से एक रहा है। यह 5 सदस्यों वाले छोटे परिवार के लिए सबसे शानदार दोपहिया वाहन था। यह स्कूटर वेस्पा सुपर पर आधारित था, जिसका निर्माण पियाजियो के लाइसेंस के तहत किया था। लोकप्रिय होने के कारण इसका वेटिंग पीरियड 1 साल से ऊपर पहुंच गया, फिर भी लोग इसका इंतजार करते थे।
इन सुविधाओं के साथ आता था बजाज सुपर
बजाज सुपर शानदार लुक में आता था, जिसमें इटली की कंपनी पियाजियाे के वेस्पा स्कूटर्स की झलक मिलती थी। गोल हेडलाइट, स्पिल्ट सीट, गोल मिरर, हैंडलबार में गियर शिफ्टर पीछे स्टैपिनी और स्टील की दमदार बॉडी मिलती थी। 1,770mm लंबा होने के कारण यह स्कूटर पति-पत्नी के अलावा 2 बच्चों को भी आसानी से ले जाता था। सस्पेंशन के लिए आगे कॉइल स्प्रिंग और पीछे वेरिएबल रेट कॉइल स्प्रिंग यूनिट मिलती थी और फ्यूल टैंक की क्षमता 6 लीटर थी।
ऐसा था बजाज सुपर का माइलेज
बजाज सुपर 145.5cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ आया था, जो 7.1bhp की पावर और 10.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया था। स्टील बॉडी के कारण इसका वजन 103 किलोमीटर रहा था। किक स्टार्ट की सुविधा के साथ यह स्कूटर 45 किमी/लीटर का माइलेज देता था। बजाज ने 2006 में इस स्कूटर का प्रोडक्शन बंद कर दिया और शुरुआत में इसकी कीमत करीब 10,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी।